Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साई की बजट में कटौती नहीं, बदलाव किया गया : राठौड़

हमें फॉलो करें साई की बजट में कटौती नहीं, बदलाव किया गया : राठौड़
, बुधवार, 7 मार्च 2018 (19:08 IST)
नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने आज कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण (साई) को मिलने वाली बजट में कोई कटौती नहीं की गई है, बल्कि उसमें सिर्फ बदलाव किया गया है।

साल 2018-19 के लिए पेश किए गए खेल बजट को पिछले साल की तुलना में 258.2 करोड़ रुपए ज्यादा 2196.36 करोड़ रुपए कर दिया गया है। हालांकि साई के बजट को 495.73 करोड़ से 66.17 करोड़ घटाकर 429.56 करोड़ कर दिया गया।

राज्य सभा में इससे संबंधित सवाल के जवाब में खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौड़ ने कहा कि यह गलत घारणा है कि साई के कोष में कटौती की गई। उन्होंने कहा कि मंत्रालय के खेलो इंडिया योजना से जुड़े कई काम साई को दिए गए है उनके क्रियान्वयन पर साई को फंड मिलेगा।

उन्होंने कहा, प्रभावी रूप से देखे तो साई के कोष में कोई कमी नहीं की गई है। मंत्रालय और साई के बीच संसाधनों को पुनर्व्यवस्थित किया गया है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पूर्व भारतीय हॉकी कोच ओल्टमैंस पाकिस्तान के कोच बने