Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप : साइना, प्रणीत, पारुपल्ली का जीत के साथ आगाज

Advertiesment
हमें फॉलो करें सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप : साइना, प्रणीत, पारुपल्ली का जीत के साथ आगाज
, बुधवार, 21 नवंबर 2018 (19:12 IST)
लखनऊ। दूसरी वरीयता प्राप्त साइना नेहवाल ने यहां डेढ़ लाख डॉलर की इनामी राशि वाली सैयद मोदी अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में बुधवार को शानदार आगाज करते हुए महिला एकल में कमजोर प्रतिद्वंद्वी मारीशस की काटे फू कूने को आसानी से हरा दिया वहीं पुरुष एकल में चौथे नंबर के साई प्रणीत ने रूस के सर्जी सीरंत को मात्र 27 मिनट में धूल चटा दी।
 
 
बाबू बनारसी दास बैडमिंटन अकादमी के कोर्ट नंबर 2 में टूर्नामेंट में दूसरी वरीय साइना के तेज स्मैश की काटे फू के पास कोई काट नहीं थी। भारतीय शटलर का दबाव प्रतिद्वंद्वी पर इस कदर हावी था कि वह खेल के दौरान कम से कम 8 बार फिसलकर गिरी। दूसरे गेम में भारत की स्टार शटलर मैच खत्म करने की जल्दी में दिखाई दी और उन्होंने मात्र 30 मिनट के खेल में काटे को 21-10, 21-10 से चित कर दिया।
 
उधर साइना के बाद उसी कोर्ट में खेलने उतरे साई प्रणीत ने गैरवरीय सर्जी सीरंत को मात्र 27 मिनट के खेल में 21-12, 21-10 से हराकर चलता किया। पहले गेम में सीरंत ने प्रणीत के सामने टिकने की कोशिश की, मगर तेजतर्रार स्मैश और ड्रॉप के आगे वे नतमस्तक हो गए और दूसरे गेम में रूसी चुनौती का संघर्ष कुछ जल्दी जवाब दे गया।
 
साइना के भावी जीवनसाथी गैरवरीय पारुपल्ली कश्यप दर्शकों के बीच आकर्षण का केंद्र रहे। उन्होंने थाईलैंड के तानोनंगस्क साइंसोमबून को 21-14, 21-12 से हराकर अगले चरण में प्रवेश किया। 2 बार इंडिया ओपन ग्रां प्री गोल्ड के पुरुष एकल का खिताब जीतने वाले दुनिया के 58वें नंबर के खिलाडी को थाई चुनौती से पार पाने में मात्र 34 मिनट का समय लगा।
 
टूर्नामेंट में पहली बार हिस्सा ले रही 7वीं वरीय चीन की ली जुईरूई ने महिला एकल में भारतीय खिलाड़ी स्मिता तोषनीवाल को 22 मिनट के भीतर 21-7, 21-8 से हराकर अपने अभियान का जोरदार आगाज किया वहीं इंडोनेशिया की 6ठी वरीय दीनार डयाह आस्टिन ने आकर्शी कश्यप को 21-6, 21-17 से धूल चटाई।
 
चीन की 5वीं वरीय झांग ईमन ने भारत की वरुशाली गुमड्डी को 21-12, 21-9 से हराया वहीं 8वीं वरीय रितुपर्णा दास ने रूस की नटालिक परमिनोवा को संघर्षपूर्ण मुकाबले में 21-19, 18-21, 21-10 से हराया। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कुलदीप यादव ने टी 20 इंटरनेशनल क्रिकेट में बनाया यह वर्ल्ड रिकॉर्ड