वुहान (चीन)। शटलर साइना नेहवाल और एचएस प्रणय के शनिवार को यहां महिला और पुरुष वर्ग के सेमीफाइनल में हारने से एशिया बैडमिंटन चैंपियनशिप में भारतीय चुनौती भी समाप्त हो गई।
इस महीने के शुरू में राष्ट्रमंडल खेलों में दूसरा स्वर्ण पदक जीतने वाली साइना ने दुनिया की दूसरे नंबर की खिलाड़ी और गत चैंपियन ताई जु यिंग के खिलाफ कड़ी मशक्कत की, लेकिन वह इस चीनी ताइपे की खिलाड़ी से रोमांचक मुकाबले में 25-27, 19-21 से हार गईं।
दुनिया के 10वें नंबर के खिलाड़ी प्रणय को चीन के ओलंपिक चैंपियन चेन लोंग सेखिलाड़ी से 52 मिनट में 16-21, 18-21 से शिकस्त मिली। साइना की यह ताई जु यिंग के खिलाफ 16 भिड़ंत में यह लगातार आठवीं और सत्र की तीसरी हार है। वह इस साल इंडोनेशिया ओपन के फाइनल में और ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में हार गई थीं। (भाषा)