Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साइना नेहवाल की निगाहें अब 'जर्मन ओपन' पर

हमें फॉलो करें साइना नेहवाल की निगाहें अब 'जर्मन ओपन' पर
, सोमवार, 23 जनवरी 2017 (23:42 IST)
लखनऊ। मलेशिया मास्टर्स में मनोबल बढ़ाने वाली जीत दर्ज करने वाली शीर्ष भारतीय बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल अपना रिहैबिलिटेशन जारी रखने के लिए अब छोटा ब्रेक लेंगी और उनके फरवरी-मार्च में 'जर्मन ओपन' में खेलने की संभावना है।
साइना ने रविवार को मलेशिया में ग्रां प्री गोल्ड खिताब अपने नाम किया जो घुटने की चोट के बाद पहला खिताब है, जिसके कारण रियो में उनका ओलंपिक अभियान पटरी से उतर गया था।
 
अब साइना ने सैयद मोदी ग्रां प्री गोल्ड में नहीं खेलने का फैसला किया है। यह पूछने पर कि ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप से पहले वे किसी टूर्नामेंट में खेलेंगी तो उन्होंने कहा, शायद जर्मन ग्रां प्री गोल्ड में, यह मेरी फिटनेस पर निर्भर करता है और मैं कितना अच्छा महसूस कर रही हूं। 
 
साइना ने कहा, मुझे अपनी सर्वश्रेष्ठ फार्म के लिए कुछ हफ्तों की जरूरत है जो मुझे रिहैब से उबरने के बाद नहीं मिला। साइना ने 2015 में आल इंग्लैंड और विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता था। उन्होंने कहा कि वह खुद पर ज्यादा दबाव नहीं डालना चाहती क्योंकि इससे एक और चोट लग सकती है।
 
उन्होंने कहा, मैं अभी इतनी बड़ी चोट से उबरी हूं और मैं लगातार टूर्नामेंट खेलकर अपने घुटने पर ज्यादा दबाव डालकर खुद को दोबारा चोटिल नहीं करना चाहती। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

किंग्स इलेवन पंजाब के आपरेशन हैड होंगे सहवाग