जकार्ता। विश्व की आठवें नंबर की खिलाड़ी भारत की साइना नेहवाल ने अपने विजय अभियान को जारी रखते हुए यहां इंडोनेशिया ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में गुरुवार को महिला एकल के क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
टूर्नामेंट में आठवीं वरीय साइना ने घरेलू इंडोनेशियाई खिलाड़ी फित्रियानी फित्रियानी को केवल 32 मिनट तक चले मुकाबले में लगातार गेमों में 21-11, 21-10 से हराया। साइना की विश्व की 53वीं रैंकिंग की खिलाड़ी फित्रियानी के खिलाफ यह कुल दूसरी जीत है। साइना इस साल एशियाई चैंपियनशिप में भी फित्रियानी को हरा चुकी हैं।
पहले दौर में संघर्षपूर्ण जीत के बाद साइना ने दूसरे राउंड में काफी शानदार खेल दिखाया और इंडोनेशियाई खिलाड़ी को 15-7 से और फिर 19-10 से पीछे छोड़ा। दूसरे गेम में भी भारतीय खिलाड़ी ने शुरूआत से ही बढ़त बनाकर रखी और लगातार चार अंक लेकर 8-2 से बढ़त ली और एकतरफा अंदाज में 21-10 से गेम और मैच जीता।
अंतिम आठ में उनका मुकाबला विश्व की नंबर एक खिलाड़ी और चिर प्रतिद्वंद्वी स्पेन की कैरोलीना मारिन तथा जापान की अकाने यामागुची के बीच मैच की विजेता से होगा।
महिला युगल के दूसरे दौर में ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी हार के साथ बाहर हो गई। 10वीं रैंकिंग की भारतीय जोड़ी को चीन की हुआंग याकियोंग और तांग जिन्हुआ की 25वीं रैंकिंग वाली निम्न वरीय जोड़ी के हाथों 33 मिनट में 9-21 18-21 से पराजय झेलनी पड़ी।
ऐसा ही हाल पुरुष युगल में बी सुमित और मनु अत्री की जोड़ी का भी हुआ जिन्हें दूसरे दौर में छठी सीड को सुंग ह्यन और शिन बेक चोल की कोरियाई जोड़ी के हाथों 29 मिनट में 18-21, 13-21 से पराजय का सामना करना पड़ा।