Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

साइना नेहवाल मकाउ ओपन बैडमिंटन क्वार्टर फाइनल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Other Sports News
, गुरुवार, 1 दिसंबर 2016 (18:55 IST)
मकाउ। शीर्ष वरीय भारत की साइना नेहवाल ने लगातार दूसरे मुकाबले में कड़ा संघर्ष करते हुए गुरुवार को यहां मकाउ ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट में महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया, लेकिन पुरुष खिलाड़ी पारुपल्ली कश्यप हारकर बाहर हो गए।
साइना ने अगले दौर में इंडोनेशिया की दिनार दियाह आयुस्तिने को 1 घंटे 2 मिनट तक चले 3 गेमों के मुकाबले में पिछड़ने के बाद 17-21, 21-18, 21-12 से हराया और अंतिम 8 में जगह पक्की कर ली, लेकिन अन्य भारतीय खिलाड़ियों में पुरुष एकल में कश्यप और पुरुष युगल में मनु अत्री और बी. सुमीत रेड्डी की तीसरी वरीय जोड़ी अपने-अपने मुकाबले हारकर बाहर हो गई। 
 
कश्यप को प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबले में चीनी ताइपे के लिन यू सीन के हाथों 45 मिनट में 13-21, 20-22 से शिकस्त झेलनी पड़ी, वहीं तीसरी वरीय युगल जोड़ी मनु-सुमीत को गैर वरीय डैनी बावा क्रिसनाटा और हेंड्रा विजया की इंडोनेशियाई जोड़ी ने 40 मिनट में 22-20, 21-19 से हराकर बाहर कर दिया। 
 
घुटने की चोट से उबरने के बाद लय हासिल करने का प्रयास कर रहीं विश्व की 11वें नंबर की खिलाड़ी को अपने से निम्न 50वीं रैंकिंग की दिनार के खिलाफ काफी पसीना बहाना पड़ गया और पहला गेम हारने के बाद उन्होंने जबरदस्त वापसी की। दोनों खिलाड़ियों के बीच यह करियर की पहली भिड़ंत है।
 
2012 लंदन ओलंपिक की कांस्य विजेता के सामने क्वार्टर फाइनल में चीन की झांग यिमान की चुनौती रहेगी। साइना के लिए यह मुकाबला आसान माना जा सकता है, क्योंकि झांग मौजूदा रैंकिंग में शीर्ष वरीय खिलाड़ी से 213 स्थान पीछे हैं। दोनों के बीच यह करियर का पहला मुकाबला भी होगा।
 
टूर्नामेंट में शीर्ष वरीय साइना के लिए इस मैच को गैर वरीय खिलाड़ी के खिलाफ अधिक चुनौतीपूर्ण नहीं माना जा रहा था लेकिन अभी फिटनेस समस्याओं से जूझ रही साइना इस मैच में भी पहले गेम में पिछड़ गईं। हालांकि उन्होंने शुरुआत में प्रत्येक अंक जुटाने के लिए अच्छा प्रयास किया और 5-5 पर बराबरी की और लगातार 5 अंक लेकर फिर 11-7 से बढ़त बना ली। पिछड़ने के बाद 50वीं रैंकिंग की दिनार ने फिर 14-14 पर साइना को पकड़ा।
 
भारतीय खिलाड़ी इस स्तर पर आकर लय से भटक गईं और इंडोनेशियाई खिलाड़ी ने 16-14 की बढ़त के बाद लगातार 4 अंक लेकर 21-17 से पहला गेम जीतकर 1-0 की बढ़त ले ली, हालांकि दूसरे गेम में फिर साइना ने कमाल की वापसी की और लगातार 11 अंक बटोरते हुए 11-3 की एकतरफा बढ़त बनाई। दिनार ने पिछड़ने के बाद लगातार 6 अंक लिए और 18-18 पर साइना से बराबरी कर ली, लेकिन अनुभवी खिलाड़ी ने लगातार अंक लिए और 21-18 से गेम जीत 1-1 से बराबरी की।
 
निर्णायक गेम में शुरुआत में दोनों के बीच कड़ा संघर्ष हुआ और 1-1 तथा 5-5 पर बराबरी के बाद शीर्ष वरीय साइना ने लगातार 4 अंक लिए और 15-9 से आसान बढ़त बनाई। साइना ने 17-10 की बढ़त के बाद 21-12 से आसानी से गेम और मैच जीता। पहले दौर के मैच में भी साइना इंडोनेशिया की हाना रामदीनी से पहला गेम हार गई थीं और 1 घंटे तक उन्हें 3 गेमों तक संघर्ष करना पड़ा था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ग्लेन मैक्सवेल बनना चाहते हैं भारत दौरे में टीम का हिस्सा