फुझाउ (चीन)। घुटने में चोट के कारण रियो ओलंपिक के राउंड रोबिन चरण से बाहर होने के तीन महीने बाद साइना नेहवाल बुधवार से यहां शुरू हो रहे चीन ओपन सुपर सीरीज प्रीमियर बैडमिंटन टूर्नामेंट के साथ वापसी करेंगी।
लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना रियो ओलंपिक में अपने से कम रैंकिंग वाली उक्रेन की मारिया उलीटिना के खिलाफ दूसरे मैच में हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गई थीं। बाद में उन्हें सर्जरी करानी पड़ी और लंबी रिहैबिलिटेशन प्रकिया से गुजरीं।
कोच विमल कुमार के मार्गदर्शन में कुछ समय ट्रेनिंग के बाद साइना ने चीन ओपन में खेलने का फैसला किया। उन्होंने दो साल पहले इस टूर्नामेंट को जीता था जबकि पिछले टूर्नामेंट में उप विजेता रही थीं।
साइना पहले दौर में थाईलैंड की पोर्नटिप बुरानाप्रासेरत्सुक से भिड़ेंगीं जिन्हें अतीत में वे नौ बार हरा चुकी हैं। चौथी वरीय साइना को हालांकि पता है कि कल जब वह कोर्ट पर उतरेंगीं तो रिकॉर्ड कोई मायने नहीं रखेगा।
इस बीच रियो ओलंपिक की रजत पदक विजेता पीवी सिंधू की नजरें अपना पहला सुपर सीरीज खिताब जीतने पर टिकी हैं। दो बार दूसरे दौर से बाहर होने के बाद सातवीं वरीय सिंधू को इस बार बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। वे अपने अभियान की शुरुआत चीनी ताइपे की चिया सिन लीग के खिलाफ करेंगी।
पुरुष एकल में अजय जयराम को पहले दौर में चीन के झू सीयुआन से भिड़ना है जबकि एचएस प्रणय का सामना हांगकांग के एनजी का लोंग एंगस से होगा। बी साई प्रणीत की भिड़ंत पहले दौर में जर्मनी के मार्क ज्वेबलर से होगी। (भाषा)