Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

साइना ने आखिरकार चखा जीत का स्वाद, पहुंची विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर्स में

हमें फॉलो करें साइना ने आखिरकार चखा जीत का स्वाद, पहुंची विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप के प्री क्वार्टर्स में
, मंगलवार, 23 अगस्त 2022 (15:47 IST)
टोक्यो:  भारत की शीर्ष शटलर साइना नेहवाल ने बैडमिंटन वर्ल्ड फेडरेशन (बीडब्ल्यूएफ) विश्व चैंपियनशिप 2022 में विजयी की शुरुआत करते हुए मंगलवार को पहले दौर में हॉन्ग कॉन्ग की चिउंग न्यान यी को 2-0 से मात दी।विश्व चैंपियनशिप 2015 की सिल्वर मेडलिस्ट साइना ने टोक्यो मेट्रोपोलिटन जिम्नेजियम में 38 मिनट में न्यान यी को 21-19, 21-9 से मात दी।

साइना का सामना दूसरे दौर में जापान की नोज़ोमी ओकुहारा से होना था, लेकिन उसके नाम वापस लेने के बाद भारतीय शटलर सीधा प्री-क्वार्टरफाइनल में पहुंच गयी हैं। प्री-क्वार्टरफाइनल में उनका सामना थाईलैंड की बुसानन ओंगबामरुंगफान और जर्मनी की यवोन ली के बीच होने वाले दूसरे दौर के संघर्ष की विजेता से होगा।

साइना (32) विश्व चैंपियनशिप में पहुंचने वाली महिला एकल प्रतियोगिता में एकलौती भारतीय खिलाड़ी हैं। इनके अलावा 2019 की चैंपियन पीवी सिंधु ने टखने की चोट के कारण प्रतियोगिता से नाम वापस ले लिया था, जबकि युवा मालविका बंसोड़ पहले दौर में डेनमार्क की लाइन क्रिस्टोफरसन से हारकर प्रतियोगिता से बाहर हो गयी थीं।

साइना नेहवाल के अलावा त्रिशा जॉली और गायत्री गोपीचंद की भारतीय जोड़ी ने महिला युगल के पहले दौर में मलेशिया की लो यीन युआन और वैलेरी सियो को 21-11, 21-13 से हरा कर दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है। अब त्रिशा-गायत्री का सामना दूसरे दौर में राष्ट्रमंडल खेलों की मलेशियाई चैंपियन जोड़ी टैन पर्ली और तिनाह मुरलीधरन से होगा।

त्दूसरी ओर, अश्विनी भट्ट और शिखा गौतम की महिला युगल जोड़ी ने इटली की मार्टिना कोर्सिनी और जूडिथ मेयर को 21-8, 21-14 से परास्त करके दूसरे दौर में जगह बना ली है।

मिश्रित युगल मुकाबले में हालांकि भारत के हाथ निराशा लगी। जहां ईशान भटनागर और तनीषा क्रास्टो की जोड़ी दूसरे दौर में थाइलैंड के सुपक जोमकोह और सुपिसारा पॉसमप्रन से 14-21, 17-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गये।
वेंकट प्रसाद और जूही देवांगन की मिश्रित युगल जोड़ी को भी पहले दौर में इंग्लैंड के ग्रेगोरी मेयर्स और जेनी मूर के हाथों 10-21, 21-23 से हार मिली।फ्रांस के फेबियन डेल्यूर और विलियम विलेगर ने पहले दौर में कृष्णा प्रसाद गरग और विष्णुवर्धन पंजला की भारतीय पुरुष जोड़ी को 21-14, 21-18 से हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया।(वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट और रोहित का कॉम्बिनेशन हैं शुभमन, होंगे भविष्य के कप्तान