नई दिल्ली। अमेरिकी ओपन टेनिस टूर्नामेंट के मुख्य ड्रॉ में पहली बार जगह बनाने वाले साकेत मयनेनी एटीपी की सोमवार को जारी ताजा विश्व रैंकिंग में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 137वीं रैंकिंग पर पहुंच गए।
स्पेन के खिलाफ डेविस कप में भारत की अगुवाई करने वाले 28 वर्षीय मयनेनी ने क्वालीफाइंग राउंड में 3 मैच जीतकर अमेरिकी ओपन के मुख्य ड्रॉ में प्रवेश किया था। इससे उन्हें 6 पायदान का फायदा हुआ और वे एकल में भारत के नंबर एक खिलाड़ी बने हुए हैं।
पिछले कुछ समय से बाहर चल रहे युकी भांबरी को हालांकि इसका बड़ा नुकसान हुआ और वे 48 स्थान नीचे 219वें नंबर पर खिसक गए। अब वे रामकुमार रामनाथन के बाद तीसरे नंबर के भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं।
रामनाथन 1 पायदान नीचे 203वें स्थान पर हैं। इनके बाद अगला नंबर युवा सुमीत नागल का आता है, जो 380वें स्थान पर है। उन्होंने इटली के रैगियो इमिलिया में 10,000 डॉलर इनामी फ्यूचर्स प्रतियोगिता के सेमीफाइनल में पहुंचकर 14 पायदान की छलांग लगाई।
युगल में रोहन बोपन्ना 1 पायदान नीचे 18वें स्थान पर खिसक गए हैं। उनके बाद लिएंडर पेस (63) और दिविज शरण (64) का नंबर आता है। दिविज 5 पायदान आगे बढ़े हैं। पुरव राजा पहले की तरह 73वें स्थान पर हैं। बोपन्ना घुटने की चोट के कारण डेविस कप से भी हट गए हैं।
डब्ल्यूटीए रैंकिंग में सानिया मिर्जा (9730) अब भी दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनी हुई है लेकिन अब उनकी मार्टिना हिंगिस (9725) पर केवल 5 अंक की बढ़त है। एकल में अंकिता रैना भारतीयों में सर्वश्रेष्ठ 292वें रैंकिंग पर हैं। वे 3 पायदान नीचे खिसकी हैं। उनके बाद प्रेरणा भांबरी (408) और स्नेहादेवी रेड्डी (489) का नंबर आता है। (भाषा)