Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सानिया मिर्जा को क्यों आया मीडिया पर गुस्सा

हमें फॉलो करें सानिया मिर्जा को क्यों आया मीडिया पर गुस्सा
, शनिवार, 18 फ़रवरी 2017 (18:40 IST)
नई दिल्ली। कर की कथित चोरी मामले में सेवाकर विभाग द्वारा नोटिस का जवाब देने के 1 दिन बाद भारतीय महिला टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने मीडिया पर निशाना साधते हुए कहा है कि वह उनके नाकारात्मक कामों पर ही ध्यान देती है, न कि उनके अच्छे प्रदर्शन पर।
30 वर्षीय सानिया ने दोहा में कतर ओपन में अपनी चेक गणराज्य की जोड़ीदार बारबोरा स्ट्राइकोवा के साथ कतर ओपन के महिला युगल वर्ग के सेमीफाइनल में जगह बनाई है। उन्होंने कहा है कि मीडिया ने इस बात पर ध्यान न देते हुए करचोरी की बात को तूल दिया। 
 
सानिया ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया का एक तबका मेरे कतर ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने की खबर पर चुप रहता है और करचोरी मामले पर 100 लेख लिख डालता है। यह आश्चर्यजनक है। जो साफ दिख रहा है, वह यह है कि नकारात्मक खबरें सकारात्मक खबरों से ज्यादा छापी जा रही हैं।
 
सानिया को सेवाकर विभाग ने कथित रूप से करचोरी मामले में 6 फरवरी को नोटिस जारी किया था और उन्हें 16 फरवरी तक जवाब देने को कहा था। इसके बाद गुरुवार को सानिया के चार्टर्ड एकाउंटेंट (सीए) ने उनकी ओर से सेवाकर अधिकारियों के समक्ष पेश होकर कहा कि तेलंगाना सरकार से उन्हें जो 1 करोड़ रुपए मिले हैं, वह अभ्यास के लिए प्रोत्साहन राशि थी और उन्होंने किसी भी तरह की करचोरी नहीं की। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भारत दौरा करने वाली ऑस्ट्रेलिया की सबसे कमजोर टीम : हरभजन