Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

सुशील ने नहीं मानी हार, डबल बेंच और सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला....

Advertiesment
हमें फॉलो करें सुशील ने नहीं मानी हार, डबल बेंच और सुप्रीम कोर्ट का रास्ता खुला....
नई दिल्ली , मंगलवार, 7 जून 2016 (07:35 IST)
नई दिल्ली। ओलंपिक रजत पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार के नरसिंह यादव के साथ ट्रायल कराने की याचिका सोमवार को दिल्ली उच्च न्यायालय में खारिज हो जाने के बाद उनके गुरु महाबली सतपाल ने कहा है कि उच्च न्यायालय की युगल पीठ (डबल बेंच) और उच्चतम न्यायालय में जाने का रास्ता अभी खुला हुआ है।
 
पद्म भूषण से सम्मानित सतपाल ने कहा कि हमारे पास अभी आगे के रास्ते खुले हुए हैं और हम उच्च न्यायालय की युगल पीठ तथा उच्चतम न्यायालय में जाने पर विचार कर रहे हैं। हमने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है।
 
उल्लेखनीय है कि उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति मनमोहन ने सुशील की नरसिंह के साथ 74 किग्रा वजन वर्ग में ट्रायल कराने की याचिका को खारिज कर दिया है।
 
इस बीच इस फैसले के बाद दो बार के ओलंपिक पदक विजेता सुशील ने कहा कि यदि मुझे मना करना था तो फेडरेशन को विश्व कुश्ती प्रतियोगिता के बाद ही मना कर देना चाहिए था। मैंने देश को ओलंपिक में स्वर्ण पदक दिलाने के लिए अपनी तैयारी की थी और इस समय मैं अपनी सर्वश्रेष्ठ फिटनेस तथा फार्म में हूं। मेरा लक्ष्य स्वर्ण पदक जीतना था और मैं इसी के हिसाब से पिछले एक साल से अपनी तैयारी कर रहा था। (वार्ता) 
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

28 के हुए अजिंक्य रहाणे, विराट कोहली ने दी बधाई