इस बीच, कोरिया ओपन से जल्दी बाहर होने वाली दो बार की ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु महिला एकल सूची में 17वें स्थान पर बरकरार हैं। लंदन ओलंपिक 2012 की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल एक स्थान गिरकर 37वें स्थान पर आ गयी हैं।पुरुष एकल सूची में एचएस प्रणय (10वां स्थान) भारत के शीर्ष शटलर बने हुए हैं। कनाडा ओपन विजेता लक्ष्य सेन कोरिया ओपन से चूकने के बाद एक स्थान फिसलकर 13वें पायदान पर आ गये हैं, जबकि फॉर्म से जूझ रहे किदांबी श्रीकांत 20वें स्थान पर बने हुए हैं।(एजेंसी)Scaling new peaks!
— BAI Media (@BAI_Media) July 25, 2023
Proud of you boys
: @badmintonphoto @himantabiswa | @sanjay091968 | @lakhaniarun1 #BWFWorldRankings#IndiaontheRise#Badminton pic.twitter.com/u49okv2TcH