Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जर्मनी को हराकर बेल्जियम पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में

हमें फॉलो करें जर्मनी को हराकर बेल्जियम पहली बार विश्व कप के सेमीफाइनल में
, गुरुवार, 13 दिसंबर 2018 (19:45 IST)
भुवनेश्वर। अनुभवी टॉम बून के बेहतरीन फील्ड गोल की मदद से दो बार की चैम्पियन जर्मनी को हराकर बेल्जियम ने पहली बार हॉकी विश्व कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
 
 
यूरोपीय दिग्गजों के मुकाबलें में दोनों टीमों ने बराबरी का आक्रामक खेल दिखाया लेकिन बून के 51वें मिनट में किए गए गोल की मदद से दुनिया की तीसरे नंबर की टीम बेल्जियम ने बाजी मारी। पिछले विश्व कप में पांचवें स्थान पर रही बेल्जियम टीम पहली बार टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंची है। 
 
मैच के 51वें मिनट तक दोनों टीमें एक एक गोल से बराबरी पर थी। पहला गोल 14वें मिनट में जर्मनी के लिए दिएतेर लिनेकोगेल ने दागा। इसके चार मिनट बाद ही बेल्जियम के अलेक्जेंडर हेंडरिक्स ने पेनल्टी कार्नर तब्दील करके टीम को बराबरी पर ला दिया। 
 
2002 और 2006 की चैम्पियन जर्मन टीम पिछली बार छठे स्थान पर रही थी। विश्व हॉकी में तेजी से उभरी बेल्जियम टीम ने हालाकि पहले ही मिनट से आक्रामक खेल दिखाया। उसे सातवें मिनट में पहला पेनल्टी कार्नर मिला जिस पर गोल नहीं हो सका। इसके बाद 15वें मिनट में टीम को मिले लगातार तीन पेनल्टी कार्नर भी बेकार गए।

इस बीच पहले क्वार्टर के आखिरी मिनट में जर्मनी के निकलस वेलेन से गेंद लेकर दिएतेर ने गोल करके टीम को बढत दिलाई। दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही बेल्जियम के लिए हेंडरिक्स ने पेनल्टी कॉर्नर पर बराबरी का गोल दागा।
 
तीसरा क्वार्टर गोलरहित रहा लेकिन चौथे क्वार्टर में बेल्जियम की फारवर्ड पंक्ति ने जबर्दस्त तालमेल का प्रदर्शन करते हुए बून के गोल की नींव रखी। कप्तान थामस ब्रिएल्स से ने सर्कल के ऊपर से गेंद लेकर शॉट लगाया जो चूक गया लेकिन रिबाउंड पर बून ने गेंद को गोल के भीतर डाल दिया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

आईसीसी का बड़ा खुलासा, क्रिकेट में मैच फिक्सिंग करने वाले अभी सक्रिय