Festival Posters

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

गर्भवती सेरेना ने फोटोशूट में दिखाया भविष्य का 'टेनिस स्टार'

Advertiesment
हमें फॉलो करें Serena Williams
- सीमान्त सुवीर
 
कुदरत का करिश्मा देखिए कि आज एक बार फिर विलियम्स फैमेली में वही सब कुछ होने जा रहा है, जो 26 सितम्बर 1981 को हुआ था...जब सेरेना विलियम्स ने इस हसीन दुनिया में अपनी आंखें खोली थीं। सेरेना भी गर्भवती हैं और बच्चे को जन्म देने जा रही हैं और वे भी चाहती हैं कि मेरा बच्चा मुझे 'चियर-अप' करे। सेरेना ने बढ़े हुए पेट के साथ जो फोटोशूट किया है, वह बेहद चौंकाने वाला है, जिसके जरिए पूरी दुनिया भविष्य के टेनिस स्टार को देख रही है...
 
स्टार धनी महिलाओं में 'बेबी बम्प' दिखाने का एक नया चलन निकल पड़ा है, मसलन बॉलीवुड की अदाकारा करीना कपूर हों, फिर सेलिना जेटली या फिर टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स, वे आने वाले मेहमान को दुनिया से नहीं छुपातीं, बल्कि अपने चाहने वालों को बताती फिरती हैं कि वे कितनी जल्दी मातृत्व सुख की प्राप्ति करने जा रही हैं...
webdunia
किसी भी स्त्री के‍ लिए मां बनना दुनिया का सबसे बड़ा सुख माना गया है और जल्दी ही विलियम्स फैमेली में नए मेहमान के आंखें खोलते ही बड़ा जश्न मनाने की तैयारी अभी से शुरू हो गई हैं। वैनिटी फेयर मैगज़ीन के सेरेना के प्रेग्नेंसी फोटोशूट ने सोशल मीडिया पर तहलका मचा दिया है। कवर पेज के लिए न्यूड फोटो देने की हिम्मत करना बहुत बड़ी बात होती है और यह काम सेरेना ने किया...
 
कितने हैरत की बात है कि कोई दो महीने पहले लाजवंती सेरेना ‍अपने पेट में आकार ले रहे बच्चे की बात पूरी दुनिया से छुपाती फिर रही थीं, लेकिन 26 अप्रैल के दिन उनकी स्वीमिंग सूट में उभरे हुए पेट की तस्वीर उन्हीं की गलती से सोशल मीडिया तक पहुंच गई और उन्होंने बेहिचक स्वीकार किया कि हां, 20 हप्ते...! यानी जनवरी की शुरुआत में जब उन्होंने ऑस्ट्रेलियन ओपन के साथ 23वां ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया, तब वे गर्भवती थीं। असल में सेरेना नहीं चाहती थीं कि उनकी दुनिया यह जाने कि वे 'उम्मीद से' से हैं... 
webdunia
 सोशल मीडिया में आई पहली तस्वीर
सेरेना का कहना था मैं अपना स्टेटस चैक कर रही थी और हर सप्ताह मैं अपनी तस्वीरें लेती हूं और उसे संभालकर रखती हूं। यह मेरे व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए थीं। मैं इसमें कभी भी गलती नहीं करती हूं, लेकिन इस बार यह फोटो मुझसे गलती से स्नैपचैट पर सार्वजनिक हो गई।  
 
36 साल की सेरेना विलियम्स के पेट में अमेरिकी कारोबारी एलेक्सिस ओहानियन (स्नैपचैट कंपनी के मालिक) का बच्चा पल रहा है, जिससे उन्होंने मंगनी की है, शादी नहीं..। इससे क्या फर्क पड़ता है? दोनों का रिश्ता किसी 'बंधन' का मोहताज नहीं है और न ही किसी की हिम्मत है इस जोड़े पर अंगुली उठाने की।
webdunia
अमेरिकी कारोबारी ओहानियन के साथ सेरेना

बहरहाल, सेरेना से उम्र में एक साल बड़ी बहन वीनस ने तो यहां तक बता दिया कि सेरेना के पेट में लड़की है। यानी टेनिस की दुनिया को अभी से दूसरी सेरेना विलिम्यस का स्वागत करना चाहिए। ठीक उनकी मां की तरह...
webdunia
 


मां के गर्भ में पलने की सेरेना की दिलचस्प दास्तान
बहुत कम लोग इस बात को जानते हैं कि सेरेना ने भी अपनी मां के गर्भ में रहते टेनिस की आहट सुन ली थी और यही कारण है कि टेनिस सेरेना की नस-नस में बसा हुआ है। जब वे मां औरेसिन के गर्भ में थीं, तब पिता रिचर्ड ने फैसला कर लिया था कि वे गर्भ में पल रहे शिशु को टेनिस खिलाड़ी ही बनाएंगे। इसके लिए रिचर्ड अपनी पत्नी को टेनिस की पुस्तकें लाकर देते, टेनिस मुकाबलों के वीडियो टेप्स दिखाते और टीवी पर टेनिस मैच देखने को मजबूर करते थे। 
 
तब रिचर्ड का मानना था कि गर्भ में पल रहा शि‍शु भी मां के जरिए टेनिस खेल के प्रति प्रेरित होगा। 26 सितम्बर 1981 को सिगीशॉ मिशीगन (अमेरिका) में सेरेना का जन्म हुआ। अफ्रीकी-अमेरिकी परिवार में जन्मीं सेरेना उनकी बहन वीनस और तीन अन्य सौतेली बहनों वाला यह भरापूरा विलियम्स परिवार बाद में लॉस एंजिल्स आकर बस गया। 
 
सेरेना के पिता रिचर्ड का सपना था कि उनकी पांच बेटियों में से कम से कम एक बेटी टेनिस स्टार बने। खेलों के प्रति बच्चों की रुचि बढ़े और उनको समुचित खेल वातावरण मिले, इसके लिए पिता ने शुरुआती पढ़ाई का इंतजाम घर पर ही कर दिया था। सेरेना ने अपनी जिंदगी का पहला टूर्नामेंट साढ़े चार साल की उम्र में जीत लिया था। 10 साल की आयु तक वे 49 टूर्नामेंट खेल चुकी थीं। बारहवें वर्ष में उन्होंने कैलिफोर्निया में आयोजित अंडर-12 वर्ग टेनिस स्पर्धा में बड़ी बहन वीनस से नंबर वन का ताज छीन लिया था। 
 
पिता रिचर्ड टेनिस कोर्ट पर वीनस और सेरेना से कसाइयों जैसा बर्ताव करते थे और 13 साल की सेरेना और 14 साल की वीनस से भीषण गर्मी में 6-6 घंटे अभ्यास करवाया करते थे। इन नन्ही बच्चियों की बदहवास हालत देखकर लोग यह कहने से नहीं चूकते थे कि रिचर्ड पागल हो गए हैं और टेनिस कोर्ट पर अपनी बेटियों की जान लेकर ही दम लेंगे, लेकिन किसे पता था कि आगे चलकर यही दोनों लड़कियां अमेरिकी टेनिस की ताकत बनेंगी।  
 
सेरेना ने 1998 से ग्रैंड स्लैम प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेना शुरू किया और 2005 में वे महिला और पुरुष दोनों वर्गों में ऐसी एकमात्र खिलाड़ी थीं, जिन्होंने सभी चारों ग्रैंड स्लैम (ऑस्ट्रेलियन ओपन, फ्रेंच ओपन, यूएस ओपन, विम्बलडन) खिताब जीतकर 'गोल्डन ग्रैंड स्लैम' पूरा किया। सेरेना 2002 से 2017 तक 8 बार दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रही हैं।
 
2017 में करियर का 23वां ग्रैंड स्लैम (ऑस्ट्रेलियन ओपन) का खिताब जीतते ही सेरेना ने स्टेफी ग्राफ को पीछे छोड़ दिया है जबकि वे सर्वकालिक सर्वाधिक स्लैम जीतने वाली मार्गेट कोर्ट के 24 ग्रैंड स्लैम से एक कदम पीछे हैं। सेरेना बच्चे को जन्म देने के बाद 2018 में टेनिस में दोबारा वापसी करेंगी और उन्हें यकीन है कि वे महिला टेनिस में नया कीर्तिमान स्थापित करेंगी...
(तस्वीरें सेरेना विलियम्स की वेबसाइट के सौजन्य से)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

खिलाड़ियों के पोषक आहार और सप्लीमेंट की होगी जांच : विजय गोयल