Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

US Open Tennis Tournament : सेरेना ने संघर्ष कर जीत हासिल की, सोफिया का सफर समाप्त

Advertiesment
हमें फॉलो करें US Open Tennis Tournament : सेरेना ने संघर्ष कर जीत हासिल की, सोफिया का सफर समाप्त
, मंगलवार, 8 सितम्बर 2020 (11:59 IST)
न्यूयॉर्क। सेरेना विलियम्स ने कुछ विषम पलों से गुजरने के बाद 2 सप्ताह पहले उन्हें हराने वाली मारिया सकारी के खिलाफ 3 सेटों तक चले संघर्षपूर्ण मैच में जीत दर्ज करके लगातार 12वीं बार यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह पक्की की।
खाली पड़े आर्थर ऐस स्टेडियम में तीसरी वरीयता प्राप्त सेरेना ने खुद ही अपना उत्साह बढ़ाया और यूनान की 15वीं वरीय सकारी को 6-3, 6-7 (6), 6-3 से हराने में सफल रहीं। सकारी ने वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में सेरेना को पराजित किया था।  सेरेना मैच के दौरान जोर-जोर से बोलकर खुद का हौसला बढ़ाती रहीं।
 
उन्होंने इस बारे में कहा कि मुझे लगता है कि दर्शक हों या नहीं, मैं काफी बोलती हूं। मैं बेहद जुनूनी हूं। यह मेरा काम है। मैं इस तरह से खुद का हौसला बढ़ाती हूं। मैं कोर्ट पर अपना सब कुछ झोंक देती हूं। इस महीने के आखिर में 39 वर्ष की होने वाली सेरेना सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए बुल्गारिया की गैरवरीयता प्राप्त स्वेताना पिरिनकोवा से भिड़ेंगी। बच्चे के जन्म के कारण 3 साल तक बाहर रहने के बाद वापसी करने वाली 32 वर्षीय पिरिनकोवा ने एलिज कोर्नेट पर 6-4, 7-6 (5), 6-3 से जीत दर्ज की।
 
अमेरिका की दूसरी वरीयता प्राप्त सोफिया केनिन हालांकि चौथे दौर से आगे नहीं बढ़ पाई। बेल्जियम की 16वीं वरीय एलिस मर्टेन्स ने उन्हें सीधे सेटों में 6-3, 6-3 से पराजित किया। इस तरह से केनिन का लगातार 2 ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने का सपना भी टूट गया। केनिन ने इस साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन का खिताब जीता था।
 
मर्टेन्स का सामना गैरवरीय विक्टोरिया अजारेंका से होगा जिन्होंने चेक गणराज्य की 20वीं वरीय कारोलिना मुचोवा को 5-7, 6-1, 6-4 से हराया। अजारेंका की यह लगातार 9वीं जीत है। उन्होंने इससे पहले वेस्टर्न एंड सदर्न ओपन में खिताब जीता था, जो न्यूयॉर्क में ही जैव सुरक्षित वातावरण में खेला गया था। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

US Open में भारतीय चुनौती समाप्त, बोपन्ना व शापोवालोव की जोड़ी हारकर बाहर