न्यूयॉर्क। टॉप सीड और दुनिया की नंबर 1 महिला खिलाड़ी अमेरिका की सेरेना विलियम्स, 5वीं सीड रोमानिया की सिमोना हालेप, दूसरी सीड ब्रिटेन के स्टार एंडी मरे और तीसरी सीड स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने तीसरे दौर के अपने-अपने मुकाबले जीतते हुए यूएस ओपन टेनिस टूर्नामेंट के अंतिम 16 राउंड में स्थान पक्का कर लिया है।
सेरेना ने स्वीडन की जोहाना लारसन को आसानी से 6-2, 6-1 से हराकर ग्रैंड स्लेम का अपना 307वां मुकाबला जीतकर इतिहास रच दिया और वे ओपन युग में ऐसा कारनामा करने वाली पहली महिला खिलाड़ी भी बन गईं। सेरेना ने 1 घंटे में 47वीं रैंकिंग की लारसन को शिकस्त दी।
34 वर्षीय अमेरिकी खिलाड़ी ने मार्टिना नवरातिलोवा के रिकॉर्ड को पछाड़ा और रोजर फेडरर की सबसे ज्यादा ग्रैंडस्लैम जीत के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। आर्थर एश स्टेडियम में जीत दर्ज करने के बाद सेरेना ने कहा कि बहुत अच्छा लगा। सच कहूं तो इससे बेहतर कुछ और नहीं हो सकता कि यह मुकाम मुझे यहां हासिल हुआ। यहीं से सब कुछ शुरू हुआ था।
वर्ष 1999 में अपने करियर का पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने वालीं सेरेना ने कहा कि यह एक विशेष एहसास है, बेहद खास। हर संख्या पर मुझे गर्व होता है और इस बार यह 307 है।
यदि सेरेना अपने करियर का रिकॉर्ड 7वां यूएस ओपन खिताब जीतने में कामयाब होती हैं तो 23वां ग्रैंड स्लेम खिताब जीतने के साथ ही वे ओपन युग में स्टेफी ग्राफ के रिकॉर्ड को पछाड़ देंगी। सेरेना का चौथे दौर में सोमवार को कजाखस्तान की यारोस्लावा श्वेदोवा से मुकाबला होगा जिन्होंने चीन की झांग शुआई को 6-2, 7-5 से हराया।
इस बीच 5वीं सीड रोमानिया की सिमोना हालेप ने 31वीं वरीय हंगरी की टिमिया बाबोस को 6-1, 2-6, 6-4 से शिकस्त देकर चौथे राउंड में जगह बनाई। हालेप का अब 11वीं सीड स्पेन की कार्ला सुआरेज नवारो से मुकाबला होगा जिन्होंने रूस की एलेना वेस्नीना को 6-4, 6-3 से शिकस्त दी। (वार्ता)