Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

इसलिए सेरेना विलियम्स ने फैलाई गर्भवती होने की खबर

हमें फॉलो करें इसलिए सेरेना विलियम्स ने फैलाई गर्भवती होने की खबर
, बुधवार, 26 अप्रैल 2017 (19:20 IST)
वैंकूवर। विश्व की एक बार फिर नंबर एक खिलाड़ी बनीं अमेरिका की सेरेना विलियम्स ने कहा है कि उन्होंने दुर्घटनावश ही अपने गर्भवती होने की फोटो सोशल साइट पर डाल दी थी। सेरेना ने पीले रंग के स्विमसूट में अपनी एक तस्वीर को स्नैपचैट पर डाल दिया था जिसमें कैप्शन '20 सप्ताह' लिखा था। बाद में अमेरिकी खिलाड़ी ने इसके चर्चा में आने के बाद पुष्टि की थी कि वे 20 सप्ताह से गर्भवती हैं। हालांकि वैंकूवर में एक संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा कि वे इस खबर को बाहर नहीं लाना चाहती थीं और यह उनके निजी रिकॉर्ड के लिए थी।
 
35 वर्षीय टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि मैं अपना स्टेटस चैक कर रही थी और हर सप्ताह मैं अपनी तस्वीरें लेती हूं और उसे संभाल कर रखती हूं। यह मेरे व्यक्तिगत इस्तेमाल के लिए थी। मैं इसमें कभी भी गलती नहीं करती हूं लेकिन इस बार यह फोटो मुझसे गलती से सार्वजनिक हो गई।
 
सेरेना ने साथ ही बताया कि ऑस्ट्रेलियन ओपन से दो दिन पहले ही उन्हें यह पता चला था कि वे गर्भवती हैं। अमेरिकी खिलाड़ी का यह 23वां ग्रैंड स्लेम था। उन्होंने कहा कि मेरे लिए यह आसान नहीं था क्योंकि मैं सुनती हूं कि जब कोई महिला गर्भवती होती है तो वह बीमार हो जाती है या थक जाती है।
 
उन्होंने कहा कि मुझे पता था कि मैं गर्भवती थी लेकिन मुझे इस सारे भय और चिंता को एक किनारे डालना पड़ा। मुझे बस यह पता था कि यह खिताब जीतना है क्योंकि जब भी मैं खेलती हूं जीतने के लिए ही उतरती हूं। सेरेना अब 2017 के बाकी सत्र में नहीं खेलेंगी लेकिन उन्होंने साफ किया है कि वे बच्चे के जन्म के बाद 2018 में वापसी करेंगी।
 
सेरेना ने कहा कि मेरी वापसी की योजना में कोई बदलाव नहीं आया है। मेरा खेल अभी समाप्त नहीं हुआ है। सेरेना ने अपनी 36 वर्षीय बड़ी बहन को श्रेय देते हुए कहा कि अगर वे अभी भी खेल सकती हैं तो वे भी खेल सकती हैं। नंबर वन टेनिस खिलाड़ी ने कहा कि मां बनना मेरी नई जिंदगी का एक हिस्सा है और मुझे यकीन है कि अगली बार मेरा बच्चा स्टैंड में बैठकर मुझे चीयर कर रहा होगा।  (वार्ता) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पाकिस्तान की जीत में चमके यासिर