Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सेरेना का कमाल, प्रेग्नेंसी में जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन...

हमें फॉलो करें सेरेना का कमाल, प्रेग्नेंसी में जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन...
, गुरुवार, 20 अप्रैल 2017 (12:06 IST)
टेनिस सनसनी सेरेना विलियम्स गर्भवती है। यह जानकारी 23 ग्रैंड स्लैम खिताब जीत चुकी सेरेना ने खुद सोशल मीडिया पर दी। 
 
सेरेना ने स्नैपचैट पर एक फोटो पोस्ट की। इसमें उन्होंने पीले रंग का स्विमसूट पहना है और लिखा है '20 हफ्ते'। इस पोस्ट के बाद सेरेना को बधाई देने वालों का तांता लग गया। हालांकि कुछ ही देर बाद इस पोस्ट को उन्होंने हटा लिया। 
 
सेरेना ने जनवरी माह में जब ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था। अगर इस पोस्ट के हिसाब से जब उन्होंने यह खिताब जीता था तब भी वह गर्भवती ही थी।  

लास एंजीलिस स्थित प्रवक्ता कैली बुश नोवाक ने एक बयान में कहा कि मुझे खुशी है कि इस साल के आखिर में सेरेना मां बनने वाली है। वह इस साल आगे नहीं खेलेगी लेकिन 2018 में वापसी करेगी।
 
उल्लेखनीय है कि सेरेना ने रेड्डिट के सह-संस्थापक एलेक्सिस ओहानियन से सगाई की खबर भी सोशल मीडिया के जरिए ही दी थी। 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IPL 10: बल्ले और गेंद से बेजोड़ प्रदर्शन के कायल हुए वॉर्नर