Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

निशानेबाज नरेश कुमार शर्मा ने उनकी याचिका पर शीघ्र सुनवाई का न्यायालय से किया अनुरोध

Advertiesment
हमें फॉलो करें निशानेबाज नरेश कुमार शर्मा ने उनकी याचिका पर शीघ्र सुनवाई का न्यायालय से किया अनुरोध
, सोमवार, 2 अगस्त 2021 (12:14 IST)
नयी दिल्ली: पांच बार पैरालम्पिक खेलों में भाग लेने वाले निशानेबाज नरेश कुमार शर्मा ने टोक्यो पैरालंपिक्स के लिए चयन नहीं किए जाने संबंधी अपनी याचिका पर उच्चतम न्यायालय से शीघ्र सुनवाई का सोमवार को अनुरोध किया।

प्रधान न्यायाधीश एनवी रमण और न्यायमूर्ति सूर्य कांत ने वरिष्ठ वकील विकास सिंह के प्रतिवेदन पर गौर किया, जिसमें कहा गया था कि दिल्ली उच्च न्यायालय के समक्ष सुनवाई में देरी से खेलों के लिए भारतीय दल में शामिल होने की उनकी याचिका का कोई मतलब नहीं रहेगा।

प्रधान न्यायाधीश ने कहा कि वह कागजात देखेंगे और फैसला करेंगे।

पैरालिंपियन निशानेबाज ने दिल्ली उच्च न्यायालय के उस आदेश को चुनौती दी थी, जिसमें टोक्यो खेलों के लिए उनका चयन ना करने की याचिका पर उसने सुनवाई के लिए छह अगस्त की तारीख तय की थी।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऐश्वर्य और राजपूत पुरुष 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम