Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप स्थगित

हमें फॉलो करें कोरोना वायरस के चलते दिल्ली में होने वाला निशानेबाजी विश्व कप स्थगित
, शुक्रवार, 6 मार्च 2020 (18:23 IST)
नई दिल्ली। दुनिया भर में फैले खतरनाक कोरोना वायरस के चलते दिल्ली की कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 15 से 26 मार्च तक होने वाले निशानेबाजी विश्व कप (राइफल, पिस्टल और शॉटगन) को स्थगित कर दिया गया है और अब इसका आयोजन 2 हिस्सों में मई और जून में किया जाएगा।

भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ के अध्यक्ष तथा अंतराष्ट्रीय राइफल महासंघ (आईएसएफ) के उपाध्यक्ष रणइंदर सिंह ने शुक्रवार को यहां जारी एक बयान में बताया कि कोरोना वायरस के चलते इस विश्व कप को स्थगित करने का फैसला लेना पड़ा है। उन्होंने बताया कि इस फैसले की जानकारी भारत सरकार और भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) को दे दी गई है। 
 
रणइंदर ने कहा, कोरोना इस समय दुनिया के 93 देशों में फ़ैल चुका है और इसका असर हमारे सदस्य देशों में दिखाई दे रहा है। प्रभाव के मामले में नई दिल्ली विश्व कप भी अपवाद नहीं है। शुरू में सात देश इस विश्व कप से हटे थे लेकिन कोरोना के वैश्विक फैलाव के चलते 23 देश इस टूर्नामेंट से हट गए है। इन 23 देशों के 240 खिलाड़ियों और 114 अधिकारियों ने विश्व कप में हिस्सा लेना था। यह कह पाना मुश्किल था कि सभी देश और निशानेबाजी इस विश्व कप में हिस्सा ले पाएंगे। 
 
उन्होंने कहा, आयोजन समिति ने तमाम हालात को देखते हुए आईएसएसएफ और उसके अध्यक्ष व्लादिमीर लिसिन को सिफारिश की है कि 15 से 26 मार्च तक होने वाला नई दिल्ली विश्व कप (संयुक्त) स्थगित कर दिया जाए। हमने साथ ही यह भी सिफारिश की है कि इस विश्व कप को दो हिस्सों में कराया जाए। राइफल और पिस्टल स्पर्धाओं को 5 से 12 मई तक तथा शॉटगन स्पर्धाओं को जून के पहले सप्ताह में 2 से 9 तारीख तक कराया जाए।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फेड कप एशिया टूर्नामेंट में सानिया और अंकिता ने भारत को 2-1 से शानदार जीत दिलाई