Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

South Asian Junior Athletics Championships 2024 : भारतीयों ने पहले दिन तीन स्वर्ण पदक जीते

Advertiesment
हमें फॉलो करें South Asian Junior Athletics Championships 2024 : भारतीयों ने पहले दिन तीन स्वर्ण पदक जीते

WD Sports Desk

, गुरुवार, 12 सितम्बर 2024 (13:19 IST)
South Asian Junior Athletics Championships 2024 : पूजा और सिद्धार्थ चौधरी ने बुधवार को यहां दक्षिण एशियाई जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप के शुरूआती दिन अपने अपने मुकाबलों में रिकॉर्ड तोड़ प्रदर्शन के साथ स्वर्ण पदक जीते जिससे भारतीय दल ने शानदार शुरुआत की।
 
महिलाओं की 100 मीटर में भारतीय टीम ने पहला और दूसरा दोनों स्थान हासिल किए जबकि श्रीलंका ने पुरुषों की 100 मीटर दौड़ में स्वर्ण और रजत जीता। पुरुषों और महिलाओं दोनों की 100 मीटर दौड़ में मीट रिकॉर्ड भी टूटे।
 
पूजा ने 1.80 मीटर से आसानी से स्वर्ण पदक जीता, उनका प्रदर्शन 1.75 मीटर के पिछले मीट रिकॉर्ड से बेहतर था।

पुरुषों की शॉटपुट (Shotput) में सिद्धार्थ चौधरी ने 19.19 मीटर की दूरी से मीट रिकॉर्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता। पिछला रिकॉर्ड 18.53 मीटर था।
 
हमवतन अनुराग सिंह कलेर ने 18.91 मीटर की दूरी के साथ रजत पदक जीता।  (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

AFG vs NZ : बारिश के कारण टेस्ट के चौथे दिन का भी खेल धुला