Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

स्पेन के खिलाफ मैच शाम को होना दुर्भाग्यपूर्ण : अमृतराज

हमें फॉलो करें स्पेन के खिलाफ मैच शाम को होना दुर्भाग्यपूर्ण : अमृतराज
नई दिल्ली , बुधवार, 7 सितम्बर 2016 (17:15 IST)
नई दिल्ली। स्पेन के खिलाफ डेविस कप मुकाबले शाम को शुरू होने से भारतीय टीम हैरान है और कप्तान आनंद अमृतराज ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण फैसला करार दिया, क्योंकि इससे भारत को अपनी सरजमीं पर खेलने का फायदा नहीं मिल सकेगा।
एकल मैच शाम 5 बजे शुरू होंगे और युगल मुकाबले 7 बजे से खेले जाएंगे। डीएलटीए ने अधिक दर्शकों को स्टेडियम में खींचने के लिए यह पहल की है।
 
गैरखिलाड़ी कप्तान अमृतराज ने कहा कि उनसे या उनके खिलाड़ियों से इस बारे में राय नहीं ली गई। उन्होंने कहा कि 5 बार के चैंपियन स्पेन के खिलाफ मुकाबले दिन की गर्मी और उमस में होने चाहिए थे।
 
उन्होंने अमेरिका से प्रेस ट्रस्ट से कहा कि मुझसे मैचों के टाइमिंग के बारे में पूछा नहीं गया और मुझे यकीन है कि खिलाड़ियों से भी नहीं पूछा गया होगा। रोहन को पता नहीं था और मैंने ही उसे बताया। हम आमतौर पर दिन में खेलना पसंद करते हैं। शाम का समय स्पेन के खिलाड़ियों को रास आएगा। 
 
उन्होंने कहा कि मैंने डेविस कप की वेबसाइट पर मैचों का समय देखा। यह आम धारणा है कि स्पेन की टीम हमसे काफी बेहतर है और इससे फर्क नहीं पड़ता कि वे दिन में खेल रहे हैं या शाम है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है, क्योंकि हमें मेजबान को अपनी धरती पर खेलने का फायदा देना चाहिए था। डेविस कप में अजीबोगरीब बातें होती रहती हैं। (भाषा) 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पीवी सिंधु : लक्ष्य से न भटका दे ग्लैमर की चकाचौंध