Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर को खेल मंत्रालय ने किया सस्पेंड, रिश्वत लेने का आरोप, फेडरेशन की सभी एक्टिविटी पर रोक

हमें फॉलो करें WFI के सहायक सचिव विनोद तोमर को खेल मंत्रालय ने किया सस्पेंड, रिश्वत लेने का आरोप, फेडरेशन की सभी एक्टिविटी पर रोक
, रविवार, 22 जनवरी 2023 (00:20 IST)
नई दिल्ली। खेल मंत्रालय ने शनिवार को भारतीय कुश्ती महासंघ (WFI) के सहायक सचिव विनोद तोमर को इस खेल निकाय के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद निलंबित कर दिया। मंत्रालय ने सिंह के उत्तर प्रदेश के गढ़ गोंडा में शुरू होने वाली ओपन चैंपियनशिप को भी रद्द कर दिया। मंत्रालय के सूत्रों ने कहा कि तोमर की उपस्थिति ‘इस मामले की जांच’ को प्रभावित कर सकती है।

कुछ पहलवानों ने आरोप लगाया था कि तोमर ने एथलीटों से रिश्वत ली और वित्तीय भ्रष्टाचार में शामिल थे, जिससे उन्हें करोड़ों की संपत्ति बनाने में मदद मिली। सूत्रों ने यह भी कहा कि मंत्रालय की जल्द बनने वाली निगरानी समिति के पास भारतीय कुश्ती से जुड़े मामलों पर सभी फैसले लेने का अधिकार होगा।

शुक्रवार देर रात एक मैराथन बैठक के बाद खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि सरकार ने विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक और रवि सहित देश के कुछ शीर्ष पहलवानों द्वारा सिंह और डब्ल्यूएफआई पर लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एक निगरानी समिति बनाने का फैसला किया है।

मंत्रालय ने विज्ञप्ति में आरोप लगाया किभारतीय कुश्ती महासंघ को शनिवार को सूचित किया है कि महासंघ के खिलाफ एथलीटों द्वारा लगाए गए विभिन्न आरोपों की जांच के लिए एक निगरानी समिति नियुक्त करने के सरकार के फैसले के मद्देनजर, डब्ल्यूएफआई की सभी गतिविधियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का फैसला किया। यह निलंबन तब तक जारी रहेगा जब तक निगरानी समिति डब्ल्यूएफआई के दिन-प्रतिदिन के कामकाज को संभालती है। एजेंसियां

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

51 रन जड़कर फॉर्म में लौटे रोहित, चाइल्ड फैन ने स्टेडियम में गले लगाया तो यह कहकर जीता दिल