Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

सुल्तान अजलान शाह कप के लिए भारतीय हॉकी टीम घोषित

हमें फॉलो करें सुल्तान अजलान शाह कप के लिए भारतीय हॉकी टीम घोषित
, बुधवार, 6 मार्च 2019 (23:18 IST)
नई दिल्ली। हॉकी इंडिया ने 23 मार्च से मलेशिया के इपोह में शुरु हो रहे 28वें सुल्तान अजलान शाह कप के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा कर दी। भारतीय टीम कप्तान मनप्रीत सिंह और उपकप्तान सुरेंद्र कुमार के नेतृत्व में इस टूर्नामेंट में खेलने उतरेगी। 
 
इस टूर्नामेंट में मलेशिया, कनाडा, कोरिया, दक्षिण अफ्रीका, भारत और जापान हिस्सा लेंगे। भारतीय टीम का पहला मुकाबला जापान के खिलाफ 23 मार्च को होगा। भारतीय टीम में पीआर श्रीजेश और युवा खिलाड़ी कृष्णा बी पाठक गोलकीपर के रुप में शामिल है जबकि डिफेंस में उपकप्तान सुरेंद्र कुमार, गुरिंदर सिंह, बिरेंद्र लाखड़ा, कोथाजीत सिंह, वरुण कुमार और अमित रोहिदास को शामिल किया गया है। 
 
मिडफील्ड में कप्तान मनप्रीत सिंह, विवेक सागर प्रसाद, हार्दिक सिंह, सुमित और निलकांत शर्मा को स्थान दिया गया है। फॉरवर्ड में मंदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह, शैलेंद्र लाखड़ा और सुमित कुमार शामिल हैं। चोटिल होने के कारण अनुभवी फॉरवर्ड एसवी सुनील, आकाशदीप सिंह, रमनदीप सिंह, ललित उपाध्याय जबकि डिफेंडर रुपिंदर पाल सिंह, हरमनप्रीत सिंह और मिडफिल्डर चिंगलेनशाना सिंह को टीम में शामिल नहीं किया गया है। 
 
हॉकी इंडिया के हाई परफॉर्मेंस निदेशक डेविड जॉन ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि चोटिल होने के कारण टीम के अनुभवी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में हिस्सा नहीं ले पा रहे है। हालांकि उनके यह जरुरी है कि वे भुवनेश्वर में होने वाली एफआईएच सीरीज से पहले फिट हो जाएं और टीम का हिस्सा बनें। यह 2020 ओलंपिक में जगह पक्की करने के लिए बहुत महत्वपूर्ण टूर्नामेंट है।  
 
सुल्तान कप के लिए घोषित भारतीय टीम पर बोलते हुए उन्होंने कहा, यह एक युवा टीम है लेकिन सारे खिलाड़ियों में अंतराष्ट्रीय टूर्नामेंट के खेलने की क्षमता है। यह महत्वपूर्ण होगा कि टीम मलेशिया में कैसा खेलती है।

सुल्तान अजलान शाह कप के लिए भारतीय टीम
गोलकीपर - कृष्ण बी पाठक, पीआर श्रीजेश
डिफेंडर - गुरिंदर सिंह, सुरेंद्र कुमार (उपकप्तान), वरुण कुमार, बीरेंद्र लाखड़ा, अमित रोहिदास, कोठाजीत सिंह खादंगबम।
मिडफिल्डर - हार्दिक सिंह, नीलकांता शर्मा, सुमित, विवेक सागर प्रसाद, मनप्रीत सिंह (कप्तान)
फॉरवर्ड - मनदीप सिंह, सिमरनजीत सिंह, गुरजंत सिंह, शीलानंद लाखड़ा और सुमित कुमार।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

स्मृति मंधाना ने कहा, हमारी तेज गेंदबाजी में कोई कमी नहीं