Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

गुर्जर ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता

हमें फॉलो करें गुर्जर ने विश्व पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीता
, शनिवार, 15 जुलाई 2017 (12:48 IST)
लंदन। भाला फेंक खिलाड़ी सुंदर सिंह गुर्जर ने यहां 2017 आईपीसी पैरा एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भारत को पहला पदक दिलाया।
 
पैरालंपिक स्वर्ण पदक विजेता देवेंद्र झझारिया की गैरमौजूदगी में सुंदर ने 60.36 मीटर के निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के साथ सोने का तमगा अपने नाम किया और विश्व चैंपियन बने। सुंदर रियो 2016 में तकनीकी कारणों से डिस्क्वालीफाई हो गए थे।
 
स्पर्धा के बाद सुंदर ने कहा कि रियो के बाद मैं काफी निराश था, क्योंकि मैंने कड़ी मेहनत की थी लेकिन प्रतियोगिता में हिस्सा नहीं ले पाया। इसके बाद मेरा मनोबल गिर गया था लेकिन प्रतियोगिता में इस तरह की वापसी से मैं काफी खुश हूं। मैंने विश्व चैंपियनशिप के लिए भी कड़ी मेहनत की थी लेकिन उतनी नहीं जितनी मैंने रियो के लिए की थी। 
 
भाला फेंक एफ-48 स्पर्धा में 18 साल के रिंकू ने भी प्रभावी प्रदर्शन किया। रोहतक का यह खिलाड़ी रियो में 5वें स्थान पर रहा था लेकिन यहां उन्होंने पैरालंपिक के अपने निजी सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में सुधार करते हुए 55.12 मीटर के साथ चौथा स्थान हासिल किया और मामूली अंतर से भारत के लिए एक और पदक जीतने से चूक गया।
 
पुरुष एफ-57 गोला फेंक स्पर्धा में वीरेंद्र धनखड़ ने 13.62 मीटर के साथ चौथा स्थान हासिल किया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

रणतुंगा ने फिर जिंदा किया मैच फिक्सिंग का भूत, क्या बोले विश्व कप 2011 के हीरो...