Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

द.कोरिया के खिलाफ मैच हमारे लिए क्वार्टर फाइनल था : सुनील

हमें फॉलो करें द.कोरिया के खिलाफ मैच हमारे लिए क्वार्टर फाइनल था : सुनील
लंदन , बुधवार, 15 जून 2016 (14:13 IST)
लंदन। भारतीय उपकप्तान एसवी सुनील ने कहा कि उनकी टीम ने दक्षिण कोरिया के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी लीग मैच को क्वार्टर फाइनल समझा और आक्रामक हॉकी खेली।
 
सुनील ने कहा कि हम मैच जीतने के इरादे से ही उतरे थे और लक्ष्य हासिल करने की खुशी है। भारत के अब 4 मैचों में 7 अंक हो गए हैं और आखिरी लीग मैच में उसे विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से खेलना है।
 
सुनील ने कहा कि दक्षिण कोरिया के खिलाफ विजयी गोल देर से हुआ लेकिन हमारा लक्ष्य अधिकतम 3 अंक बनाना था, जो हमने बनाए। भारत को मैच में 3 पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन भारतीयों ने 1 भी नहीं गंवाया। भारतीय स्ट्राइकर तलविंदर सिंह ने कहा कि हमने पूरे मैच में आक्रामक हॉकी खेली, क्योंकि हमें हर हालत में जीतना था।
 
तलविंदर ने कहा कि कोरिया के बराबरी के गोल से भारत पर दबाव नहीं बना चूंकि भारतीय लगातार हमले कर रहे थे। सुनील ने कहा कि गोल करने के अधिक से अधिक मौके भुनाने की टीम पूरी कोशिश कर रही है और मैच-दर-मैच प्रदर्शन में सुधार आ रहा है। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में, जर्मनी बाहर