Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

तैराकी कोच ने नाबालिग से की छेड़छाड़, वीडियो वायरल होने के बाद बर्खास्त

हमें फॉलो करें तैराकी कोच ने नाबालिग से की छेड़छाड़, वीडियो वायरल होने के बाद बर्खास्त
, गुरुवार, 5 सितम्बर 2019 (14:48 IST)
नई दिल्ली। एक नाबालिग लड़की द्वारा छेड़छाड़ करने के आरोप के बाद गोवा के एक तैराकी कोच को बर्खास्त कर दिया गया। इसका कथित वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने पर खेलमंत्री किरेन रिजीजू ने इस मामले में कठोर कदम उठाने का वादा किया।
 
गोवा तैराकी संघ (जीएसए) में कार्यरत कोच सुरजीत गांगुली पर 15 साल की लड़की ने छेड़छाड़ का आरोप लगाया, जो उनके मार्गदर्शन में ट्रेनिंग कर रही थी। खेलमंत्री ने लगातार ट्वीट कर गांगुली के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया।
 
उन्होंने कहा कि गोवा तैराकी संघ ने कोच सुरजीत गांगुली का अनुबंध समाप्त कर दिया है। मैं भारतीय तैराकी महासंघ से यह सुनिश्चित करने के लिए कह रहा हूं कि इस कोच को भारत में कहीं भी नहीं रखा जाए। यह सभी महासंघों और प्रतिस्पर्धाओं पर लागू होता है।
 
उन्होंने कहा कि भारतीय खेल प्राधिकरण के जरिए इस मामले में कठोर कार्रवाई की जाएगी। पहले तो यह गंभीर जघन्य अपराध है इसलिए मैं तुरंत पुलिस से इस कोच के खिलाफ कठोर दंडात्मक कार्रवाई करने का आग्रह करूंगा।
 
जीएसए ने पुष्टि की कि गांगुली का अनुबंध खत्म कर दिया गया है। जीएसए के सचिव सैयद अब्दुल माजिद ने कहा कि हमने वीडियो देखने के बाद सुरजीत का अनुबंध तुरंत प्रभाव से खत्म कर दिया है। लड़की और कोच दोनों बंगाल से ही हैं। गांगुली को जीएसए ने ढाई साल पहले नियुक्त किया था।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

प्रो कबड्डी : दूसरे पायदान पर पहुंचा बेंगलुरु, पटना पायरेट्स को दी शिकस्‍त