Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

'टार्गेट ओलंपिक पोडियम' के लिए 49 करोड़ रुपए का प्रावधान : रिजिजु

Advertiesment
हमें फॉलो करें 'टार्गेट ओलंपिक पोडियम' के लिए 49 करोड़ रुपए का प्रावधान : रिजिजु
नई दिल्ली , मंगलवार, 10 मई 2016 (18:34 IST)
नई दिल्ली। सरकार ने रियो ओलंपिक खेलों में भारत के शानदार प्रदर्शन को लक्षित कर शुरू की गई 'टार्गेट ओलंपिक पोडियम योजना' के लिए 48 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।
      
लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान सदस्यों द्वारा देश में अपर्याप्त खेल सुविधाओं पर जताई गई चिंता पर गृह राज्यमंत्री किरण रिजिजु ने कहा कि यह सही है कि जनसंख्या के हिसाब से ओलंपिक खेलों में भारत को हमेशा ही कम मेडल मिले हैं लेकिन यह कहना गलत है कि सरकार खेलों के प्रति उदासीन है। 
 
उन्होंने कहा कि यह पहली बार है जब नई सरकार ने खेलों पर इतना ज्यादा ध्यान दिया है। प्रतिभावान खिलाड़ियों की पहचान कर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण देने के लिए 'राष्ट्रीय खेल विकास कोष' (एनएसडीएफ) का गठन किया गया है। टार्गेट ओलंपिक पोडियम योजना शुरू की गई है। 
 
इन सब प्रयासों का ही नतीजा है कि ओलंपिक खेलों में इस बार भारतीय खिलाड़ियों का सबसे बड़ा दल हिस्सा लेने जा रहा है। अब तक 90 भारतीय खिलाड़ी रियो ओलंपिक के लिए क्वालिफाई हो चुके हैं। इनमें से 58 ने व्यक्तिगत स्पर्धाओं के लिए क्वालिफाई किया है जबकि 32 खिलाड़ी महिला और पुरुष हॉकी टीम के हैं। 
      
रिजिजु ने कहा कि संसाधनों की कमी हमेशा से रही है लेकिन इसके बावजूद सरकार ने खेलों को प्रोत्साहित करने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। खेलों के लिए बनाई गई विभिन्न योजनाओं को एक में समाहित कर 'खेलो इंडिया' के नाम से नई योजना शुरू की गई है। इसके परिणाज जल्दी नजर आएंगे।
      
उन्होंने कहा कि खेलों को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए केन्द्र, राज्य और सभी जनप्रतिनिधियों को मिलकर काम करना होगा। (वार्ता) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

ओलंपिक पार्क में कई जगह रूका काम