Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

भारत को 2047 तक शीर्ष पांच ओलंपिक पदक जीतने वाले देशों में पहुंचाने का लक्ष्य : मांडविया

Advertiesment
हमें फॉलो करें भारत को 2047 तक शीर्ष पांच ओलंपिक पदक जीतने वाले देशों में पहुंचाने का लक्ष्य : मांडविया

WD Sports Desk

, सोमवार, 7 अक्टूबर 2024 (13:30 IST)
Mansukh Mandaviya : खेलमंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि भारत 2047 में जब आजादी के सौ साल पूरे करेगा तो देश को ओलंपिक (Olympics) पदक जीतने वाले शीर्ष पांच देशों में शामिल करना है।
 
उन्होंने यहां लक्ष्मीबाई राष्ट्रीय शारीरिक शिक्षण संस्थान के 10वें दीक्षांत समारोह में भाग लेने के बाद पत्रकारों से कहा कि इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए विश्व स्तरीय कोचों और ट्रेनिंग का पूल तैयार करना होगा।
 
मांडविया ने कहा ,‘मुझे ग्वालियर आने की खुशी है क्योंकि यह दिवंगत राजमाता विजयाराजे सिंधिया की कर्मभूमि रही है। देश खेलों के क्षेत्र में आगे बढ रहा है। भारत जब ओलंपिक 2036 की मेजबानी करेगा तो इसे खेलों में शीर्ष दस देशों में होना चाहिए।’’
 
उन्होंने कहा ,‘‘ और जब देश आजादी के सौ साल पूरे होने का 2047 में जश्न मनाएगा तो खेलों में शीर्ष पांच देशों में होना चाहिए। इसके लिए देश को विश्व स्तरीय कोचों का पूल और अभ्यास सुविधायें चाहिये । इसमें एलएनआईपीई (Lakshmibai National Institute Of Physical Education) ग्वालियर अहम भूमिका निभा सकता है।’’  (भाषा)
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कश्मीर विलो क्रिकेट बैट की धूम अब महिला अंतरराष्ट्रीय टी 20 विश्व कप में भी