Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

दूसरी सीड चुंग बाहर, एंडरसन टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस के क्वार्टर फाइनल में

Advertiesment
हमें फॉलो करें Tata Open Maharashtra Tennis Tournament
, गुरुवार, 3 जनवरी 2019 (00:11 IST)
पुणे। विश्व के 95वें नंबर के खिलाड़ी लातविया के अर्नेस्टस गुलबिस ने बड़ा उलटफेर करते हुए दूसरी वरीयता प्राप्त दक्षिण कोरिया के ह्योन चुंग को बुधवार को हराकर टाटा ओपन महाराष्ट्र टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। 
 
 
शीर्ष वरीयता प्राप्त दक्षिण अफ्रीका के केविन एंडरसन, पांचवीं सीड बेनोएट पियरे, सातवीं सीड जौमे मुनार और इवो कार्लोविच भी अपने मुकाबले जीतकर क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं। 
 
गुलबिस ने चुंग को लगातार सेटों में 7-6, 6-2 से पराजित किया। एंडरसन ने कड़े संघर्ष में सर्बिया के लास्लो जेरे को 7-6, 7-6 से हराया। एंडरसन ने विश्व के 93वें नंबर के खिलाड़ी जेरे से दोनों सेट टाई ब्रेक 7-3,8-6 से जीते। एंडरसन ने मैच में 20 एस लगाकर जेरे की चुनौती को काबू किया।
 
फ्रांस के पियरे ने विश्व के 89वें नंबर के खिलाड़ी चेक गणराज्य के जीरी वेसेली को 6-4, 6-2 से हराया जबकि स्पेन के मुनार ने इटली के सिमोन बोलेली को 7-5, 6-0 से पराजित किया। टूर्नामेंट के सबसे उम्रदराज खिलाड़ी क्रोएशिया के कार्लोविच ने रूस के एवगेनी डोन्स्कोय को एक घंटे में 6-4, 7-5 से हराया।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्रिकेट जगत ने आचरेकर के निधन पर शोक जताया