Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

Thailand Open 2024 badminton : चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने साल का दूसरा युगल खिताब जीता

हमें फॉलो करें Thailand Open 2024 badminton : चिराग शेट्टी-सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी ने साल का दूसरा युगल खिताब जीता

WD Sports Desk

, सोमवार, 20 मई 2024 (10:45 IST)
Chirag Shetty-Satwiksairaj Rankireddy : शेट्टी ने पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) की तैयारियां पुख्ता करते हुए चीन के लियू यि और चेन बो यांग को हराकर थाईलैंड ओपन सुपर 500 बैडमिंटन पुरूष युगल खिताब जीत लिया।
 
पेरिस ओलंपिक की तैयारियां पुख्ता करते हुए दुनिया की तीसरे नंबर की जोड़ी ने 29वीं रैंकिंग वाली विरोधी टीम पर 21 . 15, 21 . 15 से जीत दर्ज की।
 
एशियाई खेलों की चैम्पियन जोड़ी का यह सत्र का दूसरा और कैरियर का नौवां BWF विश्व टूर खिताब है। उन्होंने मार्च में फ्रेंच ओपन सुपर 750 खिताब जीता था। दोनों मलेशिया सुपर 1000 और इंडिया सुपर 750 में उपविजेता रहे थे।
 
चिराग ने जीत के बाद कहा ,‘‘ बैंकॉक हमारे लिये खास है। हमने 2019 में यहां पहली बार सुपर सीरिज और फिर थॉमस कप जीता था।’’
 
सात्विक और चिराग आल इंग्लैंड चैम्पियनशिप में दूसरे दौर में हार गए थे। इसके बाद सात्विक की चोट के कारण एशियाई चैम्पियनशिप नहीं खेल सके। थॉमस कप में भी वे अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाये।
 
वे एक भी गेम गंवाये बिना थाईलैंड ओपन फाइनल में पहुंचे थे। लियू और चेन ने भी फाइनल तक के सफर में शानदार प्रदर्शन किया था लेकिन भारतीय जोड़ी के शानदार फॉर्म का उनके पास कोई जवाब नहीं था।

सात्विक और चिराग ने जल्दी ही 5 . 1 की बढत बना ली। इसके बाद चेन और लियू ने लगातार चार अंक लेकर वापसी की। जब स्कोर 7 . 7 था तब चीनी जोड़ी ने 39 शॉट की रेली लगाई और 10 . 7 से बढत बना ली। उन्होंने कुछ लंबी रेलियां लगाई लेकिन चिराग ने तूफानी रिटर्न के जरिये स्कोर 10 . 10 कर लिया।
ब्रेक के बाद सात्विक और चिराग ने 14 . 11 की बढत बनाई । यह बढत जल्दी ही 16 . 12 की हो गई। चीनी जोड़ी ने तीन अंक बनाये लेकिन इसके बाद भारतीय जोड़ी ने लगातार पांच अंक लेकर गेम जीत लिया।
 
दूसरे गेम में भारतीय जोड़ी ने 8 . 3 के साथ शुरूआत की और ब्रेक तक पांच अंक की बढत बनाये रखी। चेन और लियू ने तीन अंक लगातार बनाये लेकिन सात्विक ने उनकी लय तोड़ी। जब स्कोर 15 . 11 था तब सात्विक को खेल में विलंब करने पर चेतावनी मिली और चिराग ने दो अंक गंवाये जिससे चीनी जोड़ी ने 15 . 14 की बढत बना ली।
 
भारतीय जोड़ी ने हालांकि इसके बाद शानदार प्रदर्शन करते हुए उन्हें फिर कोई मौका नहीं दिया। 
 (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

सनराइजर्स ने पंजाब किंग्स को चार विकेट से शिकस्त दी