Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

भारत में होने वाले सबसे पहले खो खो विश्वकप के लिए शुरु हुआ प्रशिक्षण शिविर (Video)

हमें फॉलो करें Kho Kho

WD Sports Desk

, मंगलवार, 10 दिसंबर 2024 (16:42 IST)
भारतीय खो खो महासंघ के अध्यक्ष श्री सुधांशु मित्तल ने आज यहां बताया कि खो खो विश्वकप से पहले राष्ट्रीय टीम की तैयारियों को बेहतर बनाने के लिए जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में प्रशिक्षण शिविर शुरु हुआ। इस प्रशिक्षण शिविर में देश भर से चुने गए 60 लड़कियों और 60 लड़कों को टीम को खेल विषेशज्ञों द्वारा पोल डाइविंग ,टैपिंग ,ज़िग ज़ैग रनिंग ,डाजिंग टैपिंग आदि खो खो खेल की बारीकियां सिखाई जा रही है। शिविर में प्रदर्शन के आधार पर खो खो विश्व कप में भाग लेने के लिए 15 लड़कों और 15 लड़कियों की राष्ट्रीय टीम का चयन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर 13 से 19 जनवरी तक चलेगा। भारतीय राष्ट्रीय टीम मुख्य कोच अश्विनी शर्मा की देखरेख में एक महीने तक खिलाड़ियों की फिटनेस, उनकी चपलता और तकनीकी पर ध्यान होगा। यहां खिलाड़ी बिजली की तरह तेज रिफक्स, सटीक मूवमेंट और सहज समन्वय की तकनीकी सीखेंगे। इस शिविर में लगभग 16 कोच और सहायक कर्मचारी खिलाड़ियों को खो खो विश्वकप के आयोजन की तैयारी में सहायता करेंगे।

प्रशिक्षण शिविर में खेल अभ्यास, पोल डाइविंग, टैपिंग जैसे पीछा करने के कौशल, डोजिंग और जिग जैग रनिंग जैसे रनिंग कौशल आदि में विशेष प्रशिक्षण के साथ फिटनेस के स्तर को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों के लिए केकेएफआई ने खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए एक खेल मनोवैज्ञानिक को भी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि योग, ध्यान, आहार विशेषज्ञ और फिजियोलॉजी जैसे विभिन्न विषयों के प्रसिद्ध विशेषज्ञ खिलाड़ियों के प्रदर्शन, मानसिक दृढ़ता और स्वास्थ्य को अनुकूलित करने के लिए टीम भावना, सहयोग और आपसी समझ पैदा करने के लिए प्रशिक्षण शिविरों के दौरान विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। (एजेंसी)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

पर्थ में हार के बाद आलोचना से ‘स्तब्ध’ थे खिलाड़ी, कमिंस के आक्रामक रवैये से की वापसी