उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण शिविर 13 से 19 जनवरी तक चलेगा। भारतीय राष्ट्रीय टीम मुख्य कोच अश्विनी शर्मा की देखरेख में एक महीने तक खिलाड़ियों की फिटनेस, उनकी चपलता और तकनीकी पर ध्यान होगा। यहां खिलाड़ी बिजली की तरह तेज रिफक्स, सटीक मूवमेंट और सहज समन्वय की तकनीकी सीखेंगे। इस शिविर में लगभग 16 कोच और सहायक कर्मचारी खिलाड़ियों को खो खो विश्वकप के आयोजन की तैयारी में सहायता करेंगे।Today at 9pm Podcast coming up with Sudhanshu Mittal Jee (President Kho Kho Federation) on DD Sports “maati se mat tak ka safar” - where he expressed federations strong commitment to elevate this indigenous game and organising the innaugral Kho Kho World Cup in India.… pic.twitter.com/0mXhKEFxid
— Doordarshan Sports (@ddsportschannel) December 8, 2024
50 Days To Go for Kho Kho World Cup 2025
प्रशिक्षण शिविर में खेल अभ्यास, पोल डाइविंग, टैपिंग जैसे पीछा करने के कौशल, डोजिंग और जिग जैग रनिंग जैसे रनिंग कौशल आदि में विशेष प्रशिक्षण के साथ फिटनेस के स्तर को बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। मानसिक स्वास्थ्य संसाधनों के लिए केकेएफआई ने खिलाड़ियों का समर्थन करने के लिए एक खेल मनोवैज्ञानिक को भी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि योग, ध्यान, आहार विशेषज्ञ और फिजियोलॉजी जैसे विभिन्न विषयों के प्रसिद्ध विशेषज्ञ खिलाड़ियों के प्रदर्शन, मानसिक दृढ़ता और स्वास्थ्य को अनुकूलित करने के लिए टीम भावना, सहयोग और आपसी समझ पैदा करने के लिए प्रशिक्षण शिविरों के दौरान विभिन्न विषयों पर ध्यान केंद्रित करेंगे। (एजेंसी)Jan 13th - 19th
— The Khel India (@TheKhelIndia) November 23, 2024
24 Nation Participantionpic.twitter.com/VxGIQ3sQKi