Biodata Maker

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

थॉमस कप में थाईलैंड ने भारत को 1-3 से हराया

Advertiesment
हमें फॉलो करें Thomas badminton Cup
कुनशुन (चीन) , रविवार, 15 मई 2016 (19:21 IST)
कुनशुन (चीन)। भारतीय शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी अजय जयराम शुरुआती मैच में जुझारू प्रदर्शन के बावजूद हार गए जिससे भारतीय टीम रविवार को यहां थॉमस कप अभियान के शुरुआती मुकाबले में थाईलैंड से 1-3 से पराजित हो गई।
दुनिया के 21वें नंबर के खिलाड़ी जयराम ने थाईलैंड के टानोंगसाक साएनसोमबुनसुक के खिलाफ शुरुआत की और वे पुरुष एकल मैच 46 मिनट में 16-21, 21-12, 14-21 से हार गए।
 
मनु अत्री और सुमीत रेड्डी बी की ओलंपिक जाने वाली पुरुष युगल जोड़ी को थाईलैंड के बोडिन इसारा और निपिटफोन पुआंगपुआपेच से 30 मिनट में 17-21, 6-21 से शिकस्त मिली जिससे भारतीय टीम 0-2 से पिछड़ रही थी, लेकिन दूसरे पुरुष एकल मैच में साई प्रणीथ बी ने खोसित फेतप्रदाब के खिलाफ 36 मिनट में 21-11, 21-16 से जीत दर्ज कर इसे 1-2 कर दिया।
 
पर दूसरे युगल में अक्षय देवालकर और सतविकसाईराज रैंकिरेड्डी की जोड़ी 56 मिनट में पुवारानुकरोह देचापोल और केद्रेन किटिनुपोंग की जोड़ी से 15-21, 21-14, 15-21 से पराजित हो गई। इससे थाईलैंड ने 3-1 की अजेय बढ़त हासिल कर ली जिससे सौरभ वर्मा और अदुलराच नामकुल का मुकाबला बेमानी हो गया। 
 
भारत अब अगले मुकाबले में मंगलवार को हांगकांग से भिड़ेगा। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

फ्लेमिंग बोले, बकवास है डकवर्थ लुईस पद्धति