Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

वेतन में कटौती स्वीकार नहीं करने पर सुपर रग्बी के तीन खिलाड़ी निलंबित

Advertiesment
हमें फॉलो करें वेतन में कटौती स्वीकार नहीं करने पर सुपर रग्बी के तीन खिलाड़ी निलंबित
, सोमवार, 18 मई 2020 (12:48 IST)
लास एंजिलिस। रग्बी टीम वैलाबीज के फारवर्ड इजाक रोडा और क्वीन्सलैंड रेड्स के दो खिलाड़ियों को निलंबित कर दिया गया है जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी के कारण लीग के निलंबित होने पर वेतन में कटौती स्वीकार करने से इनकार कर दिया था। टीमों ने इस बीच सोमवार को ट्रेनिंग शुरू की। 
 
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 21 टेस्ट खेल चुके रोडा, इसाक लुकास और हैरी हॉकिंग्स ने करार को स्वीकार करने से इनकार कर दिया जिसमें देश के पेशेवर रग्बी यूनियन खिलाड़ियों के वेतन में छह महीने में 60 प्रतिशत की कटौती होनी थी जिससे कि खेल को दिवालिया होने से बचाया जा सके। 
 
रग्बी ऑस्ट्रेलिया, देश की चार सुपर रग्बी टीमों और रग्बी यूनियन खिलाड़ी संघ के बीच तीन हफ्ते की चर्चा के बाद यह समझौता हुआ था और इसमें 192 खिलाड़ी शामिल थे। 
 
इसमें एक पखवाड़े में 1500 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर (958 अमेरिकी डॉलर) की न्यूनतम कमाई तय की गई थी। क्वीन्सलैंड रग्बी यूनियन ने कहा कि इन तीनों के एजेंट ने राज्य की संचालन संस्था को उनके रुख से अवगत कराया जिसके बाद तीनों को निलंबित कर दिया गया। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

माइकल जोर्डन के जूते रिकॉर्ड 5 लाख 60 हजार डॉलर में बिके