Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

फिर मैदान में लौटेंगे टाइगर वुड्स

हमें फॉलो करें फिर मैदान में लौटेंगे टाइगर वुड्स
न्यूयॉर्क , मंगलवार, 4 जुलाई 2017 (14:32 IST)
न्यूयॉर्क। पूर्व नंबर एक गोल्फर टाइगर वुड्स पिछले लंबे समय से मैदान से बाहर हैं और अब उन्होंने अपनी पीठ दर्द के लिए अर्से से चल रहे उपचार के समाप्त होने की सूचना देकर फिर से वापसी का संकेत दिया है।
 
वुड्स ने ट्विटर पर इसकी जानकारी देते हुए कहा कि मैंने हाल ही में उपचार प्रक्रिया को पूरा कर लिया है, लेकिन मैं आगे भी अपने डॉक्टरों, परिवार और दोस्तों से मिलकर इलाज जारी रखूंगा। मैं आप लोगों से इस दौरान मिले समर्थन के लिए शुक्रगुजार हूं।
 
स्टार गोल्फर की 29 मई को फ्लोरिडा स्थित उनके घर जूपिटर आईलैंड के निकट ही पुलिस ने नशे की हालत में गाड़ी चलाते हुए गिरफ्तार किया था। उनकी इस दौरान जारी तस्वीर ने भी काफी सुर्खियां बटोरी थी, जिसमें वह काफी नशे की हालत में दिखाई दे रहे थे। हालांकि वुड्स ने साफ किया था कि यह नशा नशीले पदार्थों या ड्रग्स का नहीं बल्कि दवाइयों का है। 
 
इस घटना के बाद वुड्स ने दोबारा अपना इलाज कराया था। पुलिस की रिपोर्ट में भी स्पष्ट हो गया था कि गोल्फर ने शराब या किसी तरह का नशा नहीं किया है। पीठ की समस्या से कई वर्षों से जूझने के कारण वह कई बार सर्जरी भी करा चुके हैं। 
 
वुड्स ने कहा कि मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि मैंने शराब नहीं पी थी और न ही नशा किया था। यह सब उन दवाओं का असर था जो मुझे डॉक्टरों ने लेने के लिए कहा था। मुझे इस बात का पता ही नहीं चला कि इनकी वजह से मुझ पर कितना गहरा असर हुआ है। 14 बार के मेजर चैंपियन ने फरवरी में दुबई टूर्नामेंट से भी नाम वापस ले लिया था और उसके बाद से ही उन्होंने पेशेवर गोल्फ नहीं खेला है। 79 बार पीजीए टूर जीत चुके वुड्स ने लेकिन 2013 के बाद से केवल 19 पीजीए टूर इवेंटों में ही हिस्सा लिया है और इस दौरान सिर्फ एक बार ही शीर्ष 10 में जगह बना पाए थे। वुड्स ने अपना आखिरी मेजर खिताब यूएस ओपन के रूप में 2008 में जीता था। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विंबलडन: वावरिंका उलटफेर का शिकार, नडाल दूसरे दौर में