Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

ओलंपिक से पहले टोरंटो में वापसी करेंगे नडाल

Advertiesment
हमें फॉलो करें ओलंपिक से पहले टोरंटो में वापसी करेंगे नडाल
मैड्रिड , शुक्रवार, 17 जून 2016 (19:32 IST)
मैड्रिड। चोट से जूझ रहे स्पेन के राफेल नडाल अगस्त में शुरू होने जा रहे रियो ओलंपिक खेलों से पहले जुलाई के आखिरी में होने वाले टोरंटो मास्टर्स टेनिस टूर्नामेंट में वापसी करेंगे।
नडाल के कोच टोनी ने मैर्लोका में इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि नडाल की योजना टोरंटो में वापसी करने की है क्योंकि यह उनके लिए फिट बैठता है। 14 बार के ग्रैंड स्लेम चैंपियन नडाल कलाई की चोट से जूझ रहे हैं और अगले दो सप्ताह में ट्रेनिंग शुरू करेंगे।    
 
टोनी ने कहा कि नडाल स्वभाविक रूप से रिकवरी कर रहे हैं और अब समय उनकी कलाई को मजबूती देना है। नडाल रियो में अपनी फार्म में लौटना चाहते हैं और यह उन्हें तैयारी में मदद करेगा। नडाल चोट के कारण फ्रेंच ओपन के बीच में ही हट गए थे जबकि विंबलडन से भी उन्होंने नाम वापस ले लिया है। नडाल फ्रेंच ओपन में नौ बार चैंपियन रह चुके हैं लेकिन कलाई में चोट के कारण वे दो राउंड के बाद ही हट गए थे।
 
विश्व के पांचवें नंबर के खिलाड़ी नडाल रियो ओलंपिक में खेलने के इच्छुक हैं। इससे पहले घुटने की चोट के कारण वे 2012 लंदन ओलंपिक में भी अपने स्वर्ण पदक का बचाव करने नहीं उतर सके थे।  गौरतलब है कि नडाल उद्घाटन समारोह में स्पेन के ध्वजवाहक होंगे। उनके साथ फ्रेंच ओपन चैंपियन गरबाइन मुगुरूजा भी होंगी। दोनों खिलाड़ी रियो के मिश्रित युगल में जोड़ी बना सकते हैं। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

भोलू मेहता मिस्र में भारतीय टीम के मैनेजर