बैंकॉक। भारतीय पुरुष टीम के थॉमस कप से बाहर हो जाने के बाद भारतीय महिला टीम भी उबेर कप बैडमिंटन प्रतियोगिता से बाहर हो गई। भारतीय टीम को शीर्ष वरीयता प्राप्त जापान ने ग्रुप 'ए' में बुधवार को 5-0 से धो दिया। 2 बार इस प्रतियोगिता में कांस्य पदक जीत चुके भारत ने अपना पहला मुकाबला कनाडा से 1-4 से गंवाया था लेकिन दूसरे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 4-1 से पराजित किया था।
भारत को क्वार्टर फाइनल की होड़ में बने रहने के लिए जापान को हर हाल में हराना था लेकिन भारतीय खिलाड़ी जापान से पार नहीं पा सके। इस ग्रुप से कनाडा ने ऑस्ट्रेलिया को एक अन्य मुकाबले में 4-1 से पराजित किया। इस तरह ग्रुप 'ए' से जापान शीर्ष पर रहकर और कनाडा दूसरे स्थान पर रहकर नॉकआउट क्वार्टर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर गए।
भारत को थॉमस कप में अपने शीर्ष खिलाड़ी किदाम्बी श्रीकांत और उबेर कप में पीवी सिंधू की कमी काफी खली। इन दोनों की अनुपस्थिति में दोनों ही भारतीय टीमें काफी कमजोर साबित हुईं। जापान के खिलाफ भारत की शुरुआत खराब रही और साइना नेहवाल पहले एकल मैच में हार गईं। विश्व की 10वें नंबर की साइना का मुकाबला दूसरे नंबर की अकाने यामागुची से था जिनके खिलाफ साइना का 1-4 का पिछला रिकॉर्ड था। यामागुची ने 54 मिनट तक चले संघर्षपूर्ण मुकाबले में साइना को 21-19, 9-21, 22-20 से हरा दिया।
युगल मैच में मिसाकी मत्सुतोमो और अयाका ताकाहाशी ने संयोगिता घोरपड़े और प्राजक्ता सावंत को 30 मिनट में 21-15, 21-6 से हराकर जापान को 2-0 से आगे कर दिया। नोजोमी ओकूहारा ने वैष्णवी रेड्डी को 26 मिनट में 21-10, 21-13 से पीटकर जापान को 3-0 की अपराजेय बढ़त दिला दी।
शिहो तनाका और कोहारू योनेमोतो ने वैष्णवी भाले और जे. मेघना को 30 मिनट में 21-8, 21-17 से पराजित किया जबकि सयाका ताकाहाशी ने अनुरा प्रभुदेसाई को 26 मिनट में 21-12, 21-7 से हराकर जापान को 5-0 की जीत दिला दी। (वार्ता)