Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
Wednesday, 2 April 2025
webdunia

US Open : नडाल और ओसाका का विजयी सफर जारी, 5 खिलाड़ी उलटफेर का शिकार

Advertiesment
हमें फॉलो करें Rafael Nadal
, बुधवार, 28 अगस्त 2019 (20:44 IST)
न्यूयॉर्क। दुनिया के दूसरे नंबर के टेनिस खिलाड़ी राफेल नडाल का यूएस ओपन में विजयी सफर जारी है। महिलाओं में फ्रेंच ओपन चैम्पियन नाओमी ओसाका ने भी दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया जबकि 5 वरीयता प्राप्त खिलाड़ी उलटफेर का शिकार हुए।

यूएस ओपन के चमचमाते कप को 3 बार चूमने का सम्मान पाने वाले राफेल नडाल को पहले दौर में ऑस्ट्रेलिया के जॉन मिलमैन कोई टक्कर नहीं दे पाए। नडाल ने 2 घंटे में यह मुकाबला 6-3, 6-2, 6-2 से अपने पक्ष में किया।

नाओमी ओसाका महिलाओं के वर्ग में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी हैं। उन्हें रूसी खिलाड़ी के खिलाफ अपना पहला मैच जीतने में पसीने आ गए। कड़े संघर्ष के बाद ओसाका ने अन्ना ब्लिंकोवा को 6-4, 6-7, 5-7, 6-2 से शिकस्त दी। सनद रहे कि पिछले साल सेरना विलियम्स जैसी कद्दावर खिलाड़ी को हराकर ही ओसाका यूएस चैम्पियन बनीं थी।
webdunia

महिला वर्ग के पहले बड़े उलटफेर में दो बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन स्पेन की गरबाइन मुगुरुजा पहले दौर में ही हार गईं। उन्हें अमेरिका की एलिसन रिस्के ने 2-6, 6-1, 6-3 से हरा दिया। 
 
पुरुष वर्ग के उलटफेरों में चौथी सीड ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम, आठवीं वरीयता प्राप्त मिस्र के स्तेफानोस सितसिपास, नौवीं वरीयता प्राप्त रूसी खिलाड़ी करेन खाचानोव और 10वीं वरीय स्पेन के रॉबर्टो बतिस्ता अगुत पहले दौर में हारकर बाहर हो गए। 
 
2 बार के फ्रेंच ओपन उपविजेता डोमिनिक थिएम को इटली के थॉमस फैबियानो ने 6-4, 3-6, 6-3, 6-2 से और सितसिपास को रूस के आंद्रेई रुबेलेव ने 6-4, 6-7 (5-7), 7-6 (9-7), 7-5 से हराया। सितसिपास ने अंपायर पर पक्षपात करने का आरोप भी लगाया। 
 
10वें वरीय रॉबर्टो बतिस्ता अगुत को कजाखस्तान के मिखाइल कुकुशकिन के खिलाफ पांच सेट में 6-3, 1-6, 4-6, 6-3, 3-6 से हार का सामना करना पड़ा।

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बड़ी कामयाबी के बाद भी टीम इंडिया का हिस्सा क्यों नहीं बन पाया यह क्रिकेटर