Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

फर्राटा किंग बोल्ट अब दिखाएंगे फुटबॉल के मैदान पर अपना दम

Advertiesment
हमें फॉलो करें फर्राटा किंग बोल्ट अब दिखाएंगे फुटबॉल के मैदान पर अपना दम
सिडनी , बुधवार, 8 अगस्त 2018 (15:49 IST)
आठ बार के ओलंपिक चैंपियन फर्राटा किंग उसेन बोल्ट पेशेवर फुटबॉलर बनने का अपना सपना पूरा करने के लिए ए-लीग के सेंट्रल कोस्ट मराइनर्स के साथ अनिश्चित काल के लिए अभ्यास करेंगे।
 
 
पिछले साल एथलेटिक्स को अलविदा कहने वाले बोल्ट मैनचेस्टर युनाइटेड के प्रशंसक हैं और लंबे समय से फुटबॉल खेलना चाहते हैं। वह जर्मनी, नार्वे और दक्षिण अफ्रीका की टीमों के लिए खेल चुके हैं।
 
क्लब ने अपनी वेबसाइट पर लिखा, क्लब और उसेन बोल्ट के बीच करार पेशेवर फुटबॉल खेलने के करार की गारंटी नहीं देता। आठ बार के ओलंपिक चैंपियन को हालांकि इसके जरिए पेशेवर फुटबॉल खेलने का सपना पूरा करने का मौका मिलेगा। ए-लीग सत्र अक्टूबर से शुरू हो रहा है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

IND vs ENG : भारत को जीत की राह पर लौटाने का दारोमदार होगा बल्लेबाजों पर