Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उसेन बोल्ट ने चेताया, तब खत्म हो जाएगी एथलेटिक्स...

हमें फॉलो करें उसेन बोल्ट ने चेताया, तब खत्म हो जाएगी एथलेटिक्स...
, बुधवार, 2 अगस्त 2017 (19:16 IST)
लंदन। आठ बार के ओलंपिक चैंपियन फर्राटा धावक उसेन बोल्ट ने लंदन में शुरू होने जा रही विश्व चैंपियनशिप से पूर्व एथलीटों को चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि डोपिंग जारी रही तो ट्रैक एंड फील्ड खेल की ही समाप्ति हो जाएगी।
       
डोपिंग के सख्त विरोधी रहे बोल्ट दुनिया के महान एथलीट हैं जो लंदन में अपने करियर की आखिरी रेस के लिए उतरेंगे। जमैकन धावक लंदन में 100 मीटर और चार गुणा 100 मीटर रेस में हिस्सा लेंगे। गत वर्ष रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदकों का 'ट्रिपल ट्रिपल' पूरा करने के बाद उन्होंने ओलंपिक को भी अलविदा कह दिया था। 
        
बोल्ट ने अपनी आखिरी रेस से पहले एक बार फिर डोपिंग को लेकर सवाल उठाए। उन्होंने रूस में डोपिंग के व्यापक मामले सामने आने का जिक्र करते हुए कहा, मुझे नहीं लगता कि इस खेल में इससे बुरा कुछ हो सकता है। डोपिंग के इन मामलों ने खेल को बुरी तरह नुकसान पहुंचाया है।
       
जमैकन खिलाड़ी ने कहा, मुझे उम्मीद है कि खिलाड़ी इस बात को समझेंगे कि वे क्या कर रहे हैं और यदि वे डोपिंग को नहीं रोकेंगे तो इस खेल का ही अंत हो जाएगा। डोप समस्या खेल के लिए किसी लिहाज से अच्छी नहीं है और उम्मीद है कि इसका जल्द कोई हल निकलेगा। डोपिंग से खेल को नुकसान हो रहा है, लेकिन पिछले कुछ वर्षों में इसे रोकने के लिए  काफी काम हुआ है।
 
बोल्ट ने हालांकि माना कि खिलाड़ियों में अब इस बात की समझ पैदा हुई है कि उन्हें डोपिंग से दूर रहना है क्योंकि यदि आप धोखा करेंगे तो वे जानते हैं कि पकड़े जाने का खतरा रहेगा। इससे खेल बेहतर हुआ है।
       
उन्होंने कहा, मैंने कुछ वर्ष पहले कहा था कि डोपिंग से स्थिति बिगड़ने वाली है। लेकिन अब ट्रैक एंड फील्ड का खेल आगे बढ़ रहा है और डोपिंग से इसे दूर रखने की जरूरत है। जमैकन धावक को दुनिया का सर्वकालिक श्रेष्ठ एथलीट माना जाता है जिन्होंने रियो में 100, 200 और चार गुणा 100 मीटर रिले में तीसरी बार स्वर्णों की हैट्रिक पूरी की।
       
हालांकि वर्ष 2008 में उनके रिले स्वर्ण को टीम साथी नेस्टा कार्टर के नमूने की पुन: जांच में पॉजिटिव पाए जाने के कारण वापस ले लिया गया था। कार्टर बीजिंग ओलंपिक में चार गुणा 100 मीटर रिले टीम का हिस्सा थे। कार्टर ने हालांकि खेल पंचाट में इसकी अपील करने की बात कही है।
         
इस बीच बोल्ट ने 100 मीटर में अपने विश्व खिताब का बचाव करने का पूरा भरोसा जताया है। उन्होंने कहा, मैं इसी के लिए तैयारी कर रहा हूं और मेरी टीम भी यही कह रही है। इसलिए मुझे खुद को साबित करना है। आखिरी रेस में मैंने 9.95 सेकंड का समय लिया जिससे साफ है कि मेरी तैयारी सही दिशा में है। यह विश्व चैंपियनशिप है और मैं इस बार भी जीतने के लिए जाऊंगा। (वार्ता)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विराट बोले, अंतिम एकादश में उतरेंगे केएल राहुल