लंदन। चैंपियन फर्राटा धावक उसेन बोल्ट जब इस सप्ताह लंदन में आईएएएफ विश्व चैंपियनशिप के लिए उतरेंगे तो उनकी नजरें रिकॉर्ड पीले तमगों के साथ ट्रैक को अलविदा कहने पर होंगी।
बीजिंग ओलंपिक 2008 में दोहरे व्यक्तिगत स्वर्ण जीतने के बाद से बोल्ट का फर्राटा दौड़ में दबदबा रहा है। उन्होंने 6 ओलंपिक स्वर्ण और 11 विश्व खिताब जीते।
बर्लिन में 2009 विश्व चैंपियनशिप में 100 और 200 मीटर का खिताब क्रमश: 9-58 और 19-19 सेकंड में जीतने वाले बोल्ट ने 2011, 2013, 2015 में 100, 200 और 4 गुना 100 मीटर रिले खिताब जीते। उन्होंने 2012 लंदन ओलंपिक और 2016 रियो ओलंपिक में भी तीनों स्वर्ण अपने नाम किए।
बोल्ट ने हाल ही में मोनाको में कहा कि मेरा मुख्य लक्ष्य लंदन में जीतना है। मैं जीत के साथ विदा लेना चाहता हूं। (भाषा)