Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

मैं खुद का सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी हूं : उसेन बोल्ट

हमें फॉलो करें मैं खुद का सबसे बड़ा प्रतिस्पर्धी हूं : उसेन बोल्ट
, बुधवार, 28 सितम्बर 2016 (14:36 IST)
ट्रेल्वने की सड़कों पर दौड़ने वाले लड़के से तो सबसे बेहतरीन एथलीट बनने वाले उसेन बोल्ट की सफलता अतिप्रभावी है। अब उसेन बोल्ट रिटारयमेंट के फैसले पर पूरी तरह से फिर से विचार करने के लिए तैयार हैं और सारे विश्व में फैले उनके प्रशंसक इसे बेहद खुश हैं। बोल्ट जितने महान खिलाड़ी हैं उतने ही बेहतर इंसान भी। 


 
 
टाइम्स ऑफ इंडिया में बोल्ट का इंटरव्यू प्रकाशित हुआ है जिसमें बोल्ट ने कई सवालों के खुलकर जवाब दिए। बोल्ट कितने सहज हैं इसका अंदाज़ा इसी बात से लगाया जा सकता है पत्रकार जसप्रीत साहनी को दिए गए इंटरव्यू में बोल्ट ने कई सवालों के मजेदार जवाब दिए। 

उसेन बोल्ट कम उम्र में एथलेटिक्स को लेकर कम गंभीर थे परंतु उनकी प्रतिभा गजब की थी। उनके अनुसार जब उन्हें महसूस हुआ कि वे कुछ कर सकते हैं तो उनके परिवार और टीम की मदद से वे सफलता की नई इबारत लिखते चले गए। 
 
दौड़ के अंत में अपनी गति धीमी कर जीत हासिल करने वाले बोल्ट से जब इसका राज पूछा गया तो उनका जवाब था कि उनकी मेहनत, अनुशासन और बढ़िया कोचिंग उनकी सफलता सुनिश्चित करती है। 
 
बोल्ट की जीत का सिलसिला 2008 के बीजिंग ओलंपिक से शुरू हुआ और रियो तक जारी रहा। इसके बाद रिटायरमेंट के सवाल पर बोल्ट कहते हैं कि वे सफलता की ऊंचाईयों पर रिटायर होना चाहते हैं। 
 
बोल्ट की दौड़ पर वैज्ञानिक रिसर्च कर रहे हैं। इस रिसर्च में उनके कदमों का औसत लंबाई जैसी चीजें पर ध्यान दिया जा रहा है। बोल्ट के अनुसार इन सभी पर ध्यान देना उनके कोच का काम है। उन्हें अपने कोच पर पूरा भरोसा है।  
 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बीसीसीआई को कड़ी फटकार, मुश्किल में अनुराग ठाकुर