Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

उसेन बोल्ट और सिमोन बाइल्स ने जीता 'लारेस पुरस्कार'

हमें फॉलो करें उसेन बोल्ट और सिमोन बाइल्स ने जीता 'लारेस पुरस्कार'
, बुधवार, 15 फ़रवरी 2017 (16:38 IST)
मोनाको। स्प्रिंट बादशाह उसेन बोल्ट ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो और लेब्रोन जेम्स जैसे दिग्गजों को पछाड़कर यहां लारेस विश्व पुरस्कार समारोह में चौथी बार 'स्पोर्ट्समैन ऑफ द ईयर' की ट्रॉफी जीतकर रिकॉर्ड की बराबरी की जबकि जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स ने महिला वर्ग में यह सम्मान हासिल किया।
ये दोनों खेल के सबसे लंबे और सबसे छोटे एथलीट हैं। बोल्ट जहां 1.95 मीटर लंबे हैं तो सिमोन की लंबाई महज 1.45 मीटर है लेकिन दोनों ही रियो ओलंपिक के धुरंधर रहे और जब उन्होंने यहां अपने पुरस्कार हासिल किए तो उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। लारेस पुरस्कार 17 साल पहले यहीं शुरू हुए थे।
 
बोल्ट ने यहां 2009, 2010 और 2013 में पुरस्कार जीता था। उन्होंने चौथी बार खेलों का ऑस्कर कहे जाने वाला पुरस्कार जीता। इससे वे महान टेनिस खिलाड़ी रोजर फेडरर और सेरेना विलियम्स तथा सर्फर केली स्लेटर की बराबरी पर आ गए।
 
बोल्ट ने पुरस्कार महान माइकल जॉनसन से हासिल किया जिन्होंने उन्हें अन्य लोगों के रिकॉर्ड नहीं तोड़ने की बात कही। इसके जवाब में बोल्ट ने कहा कि आपका रिकॉर्ड तोड़ने के लिए सॉरी। उन्होंने कहा कि इस शानदार पुरस्कार के लिए शुक्रिया। लारेस मेरे लिए बड़े पुरस्कारों में से एक है। यह मेरा चौथा पुरस्कार है और रोजर फेडरर जैसे दिग्गज के साथ इसकी बराबरी करना शानदार है। यह विशेष है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

कोहली ने अनुष्का के लिए वेलेंटाइन डे पोस्ट साझा किया