Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

अजारेंका ने यूएस ओपन से हटने का फैसला किया

Advertiesment
हमें फॉलो करें अजारेंका ने यूएस ओपन से हटने का फैसला किया
न्यूयार्क , मंगलवार, 22 अगस्त 2017 (14:02 IST)
न्यूयार्क। दो बार की ऑस्ट्रेलियन ओपन चैम्पियन विक्टोरिया अजारेंका ने यूएस ओपन से इसलिए नाम वापस ले लिया है क्योंकि वह अपने पति के साथ बेटे की देखभाल को लेकर चल रही कानूनी प्रक्रिया में फंसी हैं।
 
बेलारूस की 28 वर्षीय स्टार ने दिसंबर में बेटे को जन्म दिया था और जून में उन्होंने टूर में वापसी की। उन्होंने अपने पति के साथ बच्चे के रखरखाव को लेकर चल रहे विवाद की जानकारी पिछले हफ्ते ट्विटर पर दी जिसमें उन्होंने कहा कि वह अपने बेटे को शायद अपने साथ न्यूयार्क नहीं ला सकेंगी।
 
अजारेंका ने बयान में कहा, 'दुखद है कि मैं इस साल यूएस ओपन में भाग नहीं ले पाऊंगी क्योंकि मैं अभी परिवारिक विवाद में फंसी हूं।'
 
उन्होंने पिछले हफ्ते की पोस्ट में लिखा था कि वह विम्बलडन के बाद बेटे लियो के पिता से अलग हो गई थी जिसमें वह 10 जुलाई को चौथे दौर में सिमोना हालेप से हार गई थीं।
 
उन्होंने लिखा, 'हम कुछ कानूनी प्रक्रियायें सुलझाने में लगे हैं। मैं सिर्फ एक ही हालत में इस साल यूएस ओपन में खेल सकती हूं कि मैं अपने बेटे को कैलिफोर्निया में छोड़कर चली जाऊं जो मैं बिलकुल भी करने को तैयार नहीं हूं।'
 
अजारेंका विम्बलडन के बाद से टेनिस नहीं खेली हैं और दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी अब 204वीं रैंकिंग पर है। सेरेना विलियम्स भी गर्भवती होने के कारण इस साल यूएस ओपन में नहीं खेलेंगी।
 
वहीं पुरुष वर्ग में भी शीर्ष 10 में शामिल तीन खिलाड़ियों ने चोटों के कारण इसमें नहीं खेलने का फैसला किया है जिसमें गत चैम्पियन स्टैन वावरिंका, नोवाक जोकोविच और केई निशिकोरी शामिल हैं। (भाषा) 

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

विश्व चैम्पियनशिप में भारतीय ग्रीको रोमन पहलवानों की करारी हार