Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia
Advertiesment

जापान में फुटबॉल और बेसबॉल मैचों को देखने के लिए दर्शकों को अनुमति मिली

हमें फॉलो करें जापान में फुटबॉल और बेसबॉल मैचों को देखने के लिए दर्शकों को अनुमति मिली
, सोमवार, 6 जुलाई 2020 (16:58 IST)
टोक्यो। जापान के पेशेवर बेसबॉल और फुटबॉल लीग के मैचों में इस सप्ताह से दर्शकों को आने की अनुमति दी जाएगी। दोनों लीग के प्रमुखों ने सोमवार को यह घोषणा की। फुटबॉल और बेसबॉल अधिकारियों ने कहा कि प्रशंसकों को पहली बार शुक्रवार को स्टेडियम में आने की अनुमति मिलेगी। अधिकतम 5000 दर्शकों और 10 हजार से कम क्षमता वाले स्टेडिमयों में 50 प्रतिशत दर्शकों को ही अनुमति दी जाएगी। अधिकारियों ने कहा कि वे 1 अगस्त से 50 प्रतिशत दर्शकों को स्टेडियम में लाने की योजना पर काम कर रहे हैं। 
 
जापानी फुटबॉल लीग, जे लीग के प्रमुख मित्सुरू मुराइ ने कहा, ‘हम इस दिशानिर्देश पर करीबी नजर रखेंगे और देखेंगे कि क्या इसमें महत्वपूर्ण बदलाव होता है। अगर कोई बड़ा बदलाव नहीं होता है तो हम मूल योजना के अनुसार आगे बढ़ेंगे।’ जापान में कोरोनावायरस के कारण लगभग 1000 लोगों की मौत हुई है लेकिन हाल में टोक्यो में मामले बढ़े हैं। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

क्या कारण है कि क्विंटन डिकॉक टेस्ट क्रिकेट में कप्तानी नहीं करते हैं