Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विजेन्दर ने 'पंच' से चीन को दिया शांति का संदेश

हमें फॉलो करें विजेन्दर ने 'पंच' से चीन को दिया शांति का संदेश
मुंबई , शनिवार, 5 अगस्त 2017 (22:49 IST)
मुंबई। भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह ने चीनी प्रतिद्वंद्वी जुल्फिकार मेइमेइतियाली को करीबी मुकाबले में हराकर डब्ल्यूबीओ एशिया पेसीफिक सुपर मिडिलवेट खिताब जीत लिया। विजेंदर के प्रशंसकों के लिए यह दोहरी खुशी का पल था क्योंकि उन्होंने डब्ल्यूबीओ ओरिएंटल सुपर मिडिलवेट खिताब भी जीता। जीत के बाद विजेन्दर ने चीन को शांति का संदेश दिया। विजेन्दर ने कहा कि भारत-चीन सीमा पर शांति के लिए उनका खिताब समर्पित है। उन्होंने कहा कि यह खिताब चीनी बॉक्सर जुल्फिकार को देता हूं। 
 
बीजिंग ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता विजेंदर की पेशेवर करियर में यह लगातार नौवीं जीत थी। विजेंदर ने अपने कद और अनुभव का बखूबी इस्तेमाल करके विरोधी को दबाव बनाने का कोई मौका नहीं दिया। चीनी मुक्केबाज को रक्षात्मक रणनीति अपनानी पड़ी। उसने विजेंदर को पांच बार नीचे पंच लगाने की कोशिश की और रैफरी ने उन्हें चेतावनी भी दी।

प्रोफेशनल बॉक्सिंग में विजेन्दर का यह नौवां मुकाबला था। बैटलग्राउंड एशिया के नाम से हो रहे इस मुकाबले में भारत के दो और बॉक्सर अखिल कुमार और जितेंदर कुमार ने भी अपना प्रो-बॉक्सिंग डेब्यू किया। विजेंदर ने इस मुकाबले के लिए अपने ट्रेनर ली बीयर्ड के साथ मैनचेस्टर में कड़ा अभ्यास किया था।

मुकाबले में विजेंदर आत्मविश्वास से भरे नजर आ रहे थे। उन्होंने चीनी प्रतिद्वंद्वी को अनुभवहीन करार दिया था। इस भारतीय मुक्केबाज ने वजन कराने के बाद कहा था कि यह भारत बनाम चीन का मुकाबला है और मुझे कुछ कहने की जरूरत नहीं है। मैं बेहद उत्साहित हूं। मैं जानता हूं कि पूरा भारतवर्ष मेरे साथ है। 


Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

एंडरसन ने रोका यूकी का 'ड्रीम रन'