लंदन। भारत के स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह और उनके फ्रांस के प्रतिद्वंद्वी मातियोज रायर के बीच शुक्रवार को स्ट्रेटफोर्ड के कूपर बाक्स एरेना में आधिकारिक वजन के दौरान गहमागहमी हो गई।
विजेंदर ने एक बार फिर नाकआउट का वादा किया है लेकिन इस भारतीय मुक्केबाज की राह आसान नहीं होगी क्योंकि शनिवार को यहां सुपर मिडिलवेट वर्ग में उन्हें रायर के रूप में अपने अब तक के सबसे अनुभवी प्रतिद्वंद्वी का सामना करना है।
विजेंदर ने अपने अब तक चारों मुकाबले तकनीकी नाकआउट के जरिए तीन राउंडर के भीतर जीते हैं। कल वजन के बाद दोनों मुक्केबाजों के बीच गहमागहमी हो गई जिसके बाद अधिकारियों को दोनों को हटना पड़ा। रायर ने अब तक 44 मुकाबले लड़े हैं जिसमें से उन्होंने 14 जीते हैं।(भाषा)