नई दिल्ली। ओलंपिक पदक विजेता विजेन्दर सिंह के बाद अब अखिल कुमार और जितेंद्र कुमार पेशेवर मुक्केबाजी में धाक जमाने के लिए अपनी किस्मत आजमाएंगे।
दोनों भारतीय मुक्केबाज 5 अगस्त को 'बैटलग्राउंड एशिया' में प्रो मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे जिसके लिए उनके विपक्षी खिलाड़ियों की भी घोषणा कर दी गई है। बीजिंग ओलंपिक के क्वार्टर फाइनलिस्ट अखिल और जितेंद्र तथा विजेंद्र 9 वर्षों में पहली बार प्रो मुक्केबाजी सर्किट में एकसाथ दिखाई देंगे।
राष्ट्रमंडल खेल 2006 के स्वर्ण पदक विजेता तथा बीजिंग ओलंपिक में क्वार्टर फाइनल तक पहुंचे अखिल 5 अगस्त को मुंबई में प्रो मुक्केबाजी में पदार्पण करेंगे। अखिल एमेच्योर मुक्केबाजी में करीब 250 बाउट में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।
हरियाणा के 36 वर्षीय अखिल अपनी पहली प्रो बाउट में ऑस्ट्रेलिया के टाई गिलक्रिस्ट का 4 राउंड की 63 किग्रा जूनियर वेल्टरवेट मुकाबले में सामना करेंगे। गिलक्रिस्ट ने 2010 में प्रो मुक्केबाजी में पदार्पण किया था और तब से 13 बाउट में हिस्सा लिया है जिसमें 6 में जीत दर्ज की है। ऑस्ट्रेलियाई मुक्केबाज ने 68 राउंड खेले हैं और प्रो मुक्केबाजी में उनका प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। (वार्ता)