नई दिल्ली। भारतीय स्टार मुक्केबाज विजेंदर सिंह शनिवार को अपने डब्ल्यूबीओ एशिया-पैसिफिक सुपर मिडिलवेट खिताब का बचाव करने के लिए आत्ममुग्ध नहीं हैं, बल्कि आत्मविश्वास से भरे हैं जिसके लिए वे ‘स्ट्रेंथ कोच’ जॉन जोयसे के साथ काम कर रहे हैं।
वे शनिवार को पूर्व विश्व चैंपियन फ्रांसिस चेका से भिड़ेंगे जिसके लिए वे तैयारियों में जुटे हैं। विजेंदर ने कहा कि जोयसे मेरे साथ पिछले डेढ़ महीने से काम कर रहे हैं। वे ट्रेनिंग में हमारी मदद करते हैं, क्योंकि 10 राउंड के मुकाबले में काफी शारीरिक फिटनेस की जरूरत होती है। तंजानिया के चेका के खिलाफ 10 राउंड तक चलने वाले इस मुकाबले के अलावा फाइट नाइट में 5 अंडरकार्ड बाउट भी होंगी।
विजेंदर के ब्रिटिश ट्रेनर ली बीयर्ड ने खुलासा किया कि जोयसे को ब्रिटेन में फुटबॉल खिलाड़ियों के साथ काम करने का अनुभव है। उन्होंने कहा कि वे पेशेवर कोच हैं और प्रीमियर लीग के पेशेवर फुटबॉल खिलाड़ियों और अन्य पेशेवर मुक्केबाजों के साथ काम करते हैं।
विजेंदर ने प्रतिद्वंद्वी के बारे में कहा कि चेका काफी अनुभवी मुक्केबाज हैं। उन्होंने काफी बाउट खेली हैं लेकिन मैं युवा हूं, मजबूत हूं और जीत के लिए भूखा हूं। (भाषा)