Dharma Sangrah

Select Your Language

Notifications

webdunia
webdunia
webdunia
webdunia

विजेंदर सिंह भिड़ेंगे यूरोपीय चैंपियन कैरी होप से

Advertiesment
हमें फॉलो करें Vijender Singh
नई दिल्ली , सोमवार, 6 जून 2016 (18:32 IST)
नई दिल्ली। भारतीय मुक्केबाजी स्टार विजेंदर सिंह 16 जुलाई को यहां होने वाली डब्ल्यूबीओ  एशियाई खिताबी बाउट में पूर्व यूरोपीय चैंपियन कैरी होप से भिड़ेंगे जिनके नाम की सोमवार को  घोषणा की गई।
भारत का यह 30 वर्षीय स्टार मुक्केबाज पिछले साल पेशेवर बना था, तब से उसे शिकस्त नहीं  मिली है। विजेंदर ने अभी तक अपने सारे 6 मुकाबले नॉकआउट के जरिए जीते हैं, वहीं उनके  प्रतिद्वंद्वी होप को 30 बाउट का अनुभव हासिल है जिसमें से उन्होंने 23 में जीत दर्ज की है  जिसमें 2 नॉकआउट रही।
 
वेल्श में जन्मे होप ऑस्ट्रेलिया बस गए थे। वे डब्ल्यूबीसी मिडिलवेट चैंपियन भी हैं और एक  वर्ग ऊपर सुपर मिडिलवेट में लड़ने लगे हैं।
 
होप ने कहा कि वे भारत में सुपरस्टार हैं लेकिन मेरे लिए वे महज एक  मुक्केबाज हैं। वे 1 साल से ही पेशेवर बने हैं, मैं पिछले 12 साल से पेशेवर हूं। मेरे पास  अपार अनुभव है। मैं जानता हूं कि दर्शक उनके साथ होंगे लेकिन मुझे छुपा रुस्तम रहना पसंद  है। दबाव उन पर होगा। उन्‍हें कठिन ट्रेनिंग करनी होगी।
 
34 वर्षीय होप ने कहा कि मैं बीते समय में दुनिया का तीसरे नंबर का मुक्केबाज रह चुका हूं।  मैंने उनकी उपलब्धियों के बारे में काफी कुछ सुना है लेकिन ये सब एमेच्योर में हैं। मैं पेशेवर  सर्किट में काफी अनुभवी हूं। 
 
वहीं होप के बयान के जवाब में विजेंदर ने कहा कि समय फैसला करेगा कि 16 जुलाई को  क्या होगा? इंतजार कीजिए और देखिए। विजेंदर के 2 प्रोमोटरों (भारत का आईओएस और  ब्रिटेन का क्वींसबेरी प्रोमोशंस) ने खुलासा किया कि बाउट की टिकटों की बिक्री मंगलवार से शुरू  होगी। बाउट का पहला टिकट पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग को पेश किया गया, जो  विजेंदर के लंबे समय से दोस्त हैं।
 
सहवाग ने टिकट लेने के बाद कहा कि क्रिकेट में ऑस्ट्रेलियाइयों को हराने में काफी मजा आता  है इसलिए मुझे उम्मीद है कि विजेंदर कैरी को हरा देंगे। क्वींसबेरी प्रोमोशंस के फ्रांसिस वारेन  ने कहा कि उन्हें लगता है कि 10 राउंड का मुकाबला विजेंदर के लिए काफी कठिन होगा।
 
उन्होंने कहा कि विजेंदर की उस दिन की खिताबी बाउट से पहले दो चार-राउंड, दो छह-राउंड  और एक आठ-राउंड का मुकाबला होगा। मुझे लगता है कि यह विजेंदर के लिए कठिन भिड़ंत  होगी लेकिन खिताब के अलावा डब्ल्यूबीओ रैंकिंग में शीर्ष 15 में जगह बनाने का मौका भी दांव  पर लगा होगा। इससे जल्द ही विजेंदर के लिए विश्व खिताबी बाउट का रास्ता बनेगा।
 
यह बाउट त्यागराज स्टेडियम में आयोजित की जाएगी जिसकी क्षमता करीब 6,000 दर्शकों की  है और विजेंदर ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, महान क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर और कई अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित किया हुआ है। (भाषा)

Share this Story:

Follow Webdunia Hindi

अगला लेख

बोपन्ना रैंकिंग में शीर्ष 10 में, रियो ओलंपिक में सीधे प्रवेश